उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने पार्टी से बागी हुए नेताओं को छह साल के लिए बाहर निकाल दिया है। एक चिट्ठी जारी कर भट्ट ने इस बात की जानकारी दी।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने 17 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया।
विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के आखिरी दिन नामांकन वापस न लेने वालों पर बीजेपी ने बड़ी कार्रवाई की है। बीजेपी ने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले नेताओं को पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
राज्य में 15 फरवरी को मतदान होना है और 11 मार्च को मतगणना की जाएगी जिसके बाद यह तय हो जाएगा कि राज्य में कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटेगी या मुख्यमंत्री की कुर्सी बीजेपी के पाले में जाएगी।
इसे भी पढ़ेंः हरीश रावत के 9 संकल्प, हर माह 2500 रुपये और डाटा के साथ फ्री स्मार्टफोन देने का किया वादा
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद नहीं थम रहा कलह, अयेंद्र शर्मा के समर्थकों ने की पार्टी दफ्तर पर तोड़फोड़
इसे भी पढ़ेंः हरीश रावत ने कहा, 'मैं विस्थापित पहाड़ी नहीं, कार्यकर्ताओं की नाराजगी को समझता हूं'
Source : News Nation Bureau