Advertisment

उत्तर प्रदेश चुनाव: बहराइच रैली में नरेंद्र मोदी का अखिलेश पर तंज, 'गधा तो प्रेरणा देता है, मालिक का वफादार होता है'

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी आज यूपी में दो चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश चुनाव: बहराइच रैली में नरेंद्र मोदी का अखिलेश पर तंज, 'गधा तो प्रेरणा देता है, मालिक का वफादार होता है'

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: PM नरेंद्र मोदी बहराइच और बस्ती में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित (फाइल फोटो )

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांचवें चरण के मतदान से पहले पीएम मोदी गुरुवार को बरहाइच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा। अखिलेश के गधे वाले बयान का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि गधा तो प्रेरणा देता है और मालिक का वफादर भी होता है। साथ ही मोदी ने अखिलेश सरकार पर चटकी लेते हुए कहा कि सपा सरकार में तो भैंस भी खोजने के लिए पूरा सरकारी तंत्र लग जाता है।

मोदी ने कहा, 'अखिलेश जी को गधे का भी डर लगता है, वो तो कई किलोमीटर दूर हैं। जातिवादी राजनीति करते हुए उन्हें पशुओं में भी जाति दिखने लगी। अखिलेश सरकार में तो भैंस खोजने के लिए पूरा सरकारी तंत्र लग जाता है। जिस धरती के गधे से अखिलेश जी आपको नफरत है वहीं गुजरात है जहां कृष्ण, दयानंद, सरदार पटेल की वजह से जाना जाता है।'

पीएम मोदी की बहराइच रैली की दस बड़ी बातें:

1. लोग शुभ काम में गायत्री मंत्र जाप करते हैं। दो लोग ऐसे हैं जो चनाव अभियान कर रहे हैं तो गायत्री प्रजापति का मंत्र जपते हैं। जो गायत्री प्रजापति के मंत्र जपते हों एफआईआर के बार अरेस्ट की जगह वोट मांगते हो ऐसे लोग सत्ता में रह कर जनता के अरमानों को कुचल डालते हैं।

2. आपकी पार्टी के विधायकों पर गंभीर अपराध के आरोप हैं और अखिलेश जी आप उनके नाम पर वोट मांग रहे हैं? यूपी को ऐसी सरकार नहीं चाहिए

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव Live: चौथे चरण के लिए वोटिंग जारी, पढ़िए, चुनाव से जुड़ी हर अपडेट  

3. सरकार बनने के बाद हमने गरीबों के लिए दवाई का दाम कम किया। कैंसर की दवाई जो 30 हजार में मिलती थी, वो अब 3 हजार में मिलती है

4. यहां युवाओं का पलायन हो रहा है, युवा प्रदेश छोड़कर जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की वजह से यहां रोजगार की कोई भी संभवना नहीं है। 

5. यूपी के सांसद के नाते मैं बहराइच के लोगों से वादा करता हूं, सरकार की पहली मीटिंग में किसानों का कर्ज माफ करवा दूंगा। गन्ना किसानों की हालत यहां बदतर हो गई। चीनी कारखाने वालों ने यहां के किसानों का बकाया नहीं चुकाया।

6. जिस धरती के गधे से अखिलेश जी आपको नफरत है वो वहीं गुजरात है जहां कृष्ण, दयानंद, सरदार पटेल की वजह से जाना जाता है। अखिलेश जी को जातिवादी राजनीति करते हुए पशुओं में भी जाति दिखने लगी है। अखिलेश सरकार में तो भैंस खोजने के लिए पूरा सरकारी तंत्र लग जाता है

7. पहले वो (कांग्रेस) '27 साल यूपी बेहाल' का नारा देकर आज अखिलेश के गले मिल गए। उत्तर प्रदेश सरकार ने जो भी वादे किए वो पूरे नहीं किए, अखिलेश सरकार के काम नहीं, कारनामे बोलते हैं

8. तीसरे चरण का मतदान हो चुका है, सब लोगों ने भाजपा के पक्ष में भारी मतदान किया है। लहर भाजपा के पक्ष में है।

9. अखिलेश जी बोलते हैं, दिल बड़ा करके गठबंधन किया, लेकिन सच ये हैं कि दिल कड़ा करके ऐसा हुआ है

10. ओडिशा के चुनाव में कांग्रेस साफ हो गई, महाराष्ट्र के चुनाव में कांग्रेस कहीं नहीं है। जनता कभी भी अवसरवादी गठबंधन को स्वीकार नहीं करती है।

Source : News Nation Bureau

Lucknow Modi election 2017 up-election up-assembly-election यूपी विधानसभा चुनाव BJP Bahraich Uttar Pradesh uttar-pradesh elections hindi new Election Rally 2017 PM Narendra Modi PM
Advertisment
Advertisment
Advertisment