/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/03/19-up-poll-poster.jpg)
इस पोस्टर को बीजेपी जारी कर सकती है
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटरों को अपने पक्ष में लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दल पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। कोई नारों के जरिए लुभा रहा हो तो कोई पोस्टर जारी करके।
इसी क्रम में बीजेपी आईटी सेल ने एक पोस्टर तैयार किया है। जिसका थीम समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के उस नारे से मिलता जुलता है जिसमें कहा गया था कि 'यूपी को यह साथ पसंद है'। इसी नारे से मिलता पोस्टर बीजेपी यूपी चुनाव के लिए जारी कर सकती है। पोस्टर का स्लोगन है 'यूपी को यह सात पसंद है'।
इस पोस्टर में सात चेहरों को दिखाया गया है। पोस्टर को लेकर अभी तक पार्टी की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन सहमति के लिए बड़े नेताओं के पास भेजा गया है।
बीजेपी के इस पोस्टर में पीएम नरेंद्र मोदी सबसे आगे हैं तो वहीं उनके दाहिने तरफ अमित शाह जबकि बाएं तरफ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़ेंः सपा-कांग्रेस गठबंधन ने फूंका चुनावी बिगुल, अखिलेश ने कहा, 'हाथ' का साथ मिलने से और तेज चलेगी 'साइकिल'
पोस्टर में उमा भारती और योगी आदित्यनाथ को भी शामिल किया गया है। इस पोस्टर में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र को सबसे पीछे जगह दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः अमेठी और रायबरेली पर सपा-कांग्रेस के बीच विवाद सुलझा, कांग्रेस को मिलेंगी ज्याद सीटें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us