उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के दौरान अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि रेडियो पर हमने खूब सुनी मन की बात, लेकिन अभी तक जनता नहीं जान पायी उनके मन की बात।
रैली के दौरान नोटबंदी को लेकर भी अखिलेश ने मोदी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि इसके कारण कई लोगों की जान चली गयी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण आम लोगों को बहुत परेशानी हुई।
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश के मंत्री राधेश्याम सिंह ने पत्रकार को दी जिंदा जलाने की धमकी
उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद ही बीजेपी वालों का ब्लड प्रेशर बढ़ गया है। रैली के दौरान उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले चले हैं। 24 घंटे में से 18 घंटे बिजली मिल रही हैं। जो लोग एक्सप्रेस वे पर चल रहे हैं वे सपा के साथ होंगे।
इसे भी पढ़ेंः परोल पर छूटे अमनमणि, दाखिल किया नामांकन
Source : News Nation Bureau