/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/12/98-amitshah.jpg)
अमित शाह (फाइल फोटो)
यूपी के चुनावी दंगल में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन वैचारिक रूप से अपवित्र है। वहीं शाह ने यूपी मे पहले चरण में 50 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने का दावा भी ठोक दिया।
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'अखिलेश जी पूछते हैं कि अच्छे दिन कब आएंगे? यूपी में अच्छे दिन कब आएंगे? 5 साल सीएम रहने के बाद उन्होंने स्वीकार कर लिया है कि यूपी में अच्छे दिन नहीं आए हैं।'
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा 11 मार्च के बाद भूतपूर्व हो जाएगी कांग्रेस सरकार
बीजेपी अध्यक्ष ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा, 'अपने बाप को नाराज़ करके क्या बेटा समझौता करता है?' उन्होंने कहा कि सपा सरकार विकास नहीं दिखा पाई है और पिछले पांच साल में सबसे ज्यादा दंगे उत्तर प्रदेश में हुए हैं।
शाह ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, 'यूपी में भ्रष्टाचार से लिप्त सरकार चलाने वाली दो पार्टियों का गठबंधन हुआ है।'
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कहा, यूपी में चल रहा है गुंडाराज, अखिलेश ने चुनाव के पहले ही स्वीकार कर ली है हार
अमित शाह ने आगे कहा, 'यूपी में पहले चरण का चुनाव खत्म हो गया है। जिस गर्मजोशी के साथ बीजेपी के लिए वोटिंग हुई, उसके लिए मैं सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं। फीडबैक के मुताबिक, बीजेपी पहले चरण में 50 से ज्यादा सीटें लेकर सबसे आगे रहेगी और दूसरे चरण में 90 सीटें मिल जाएंगी।'
BJP will lead in the first phase with more than 50 seats & get more than 90 seats in first two phases: Amit Shah in Lucknow. #uppolls2017pic.twitter.com/kZQwVz9aa2
— ANI UP (@ANINewsUP) February 12, 2017
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो चुका है। गठबंधन के तहत उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 105 पर जबकि सपा 298 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अमेरिका में अपराध से प्रवासियों का संबंध नहीं: शोध
Source : News Nation Bureau