उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े समाजवादी परिवार में सत्ता संघर्ष के बीच अगले साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार अभियान का मोर्चा संभाल लिया है। अखिलेश यादव 3 नवंबर से अपने खास तौर पर डिजाइन किए गए चुनाव रथ से पूरे यूपी का दौरा करेंगे। अखिलेश यादव के इस चुनावी कैंपेन को ‘विकास से विजय तक रथ यात्रा का नाम दिया गया है। उनके इस चुनावी कैंपेन के लिए मर्सिडीज की बस को विशेष तौर पर मोडिफाई किया गया है जिसमें अखिलेश की चुनावी कैंपेन के दौरान सभी सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। समाजवादी पार्टी के चुनावी कैंपेन और तस्वीरों से सजी ये बस अखिलेश यादव के आधिकारिक आवास पर पहुंच चुकी है । हम आपको बताते हैं अखिलेश के इस चुनावी रथ की कुछ खास बातें
1. मर्सिडीज की 10 चक्के वाली बस को चुनावी रथा का आकर दिया गया है
2.बस में अखिलेश के चुनाव प्रचार के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट लगाई है जिससे अखिलेश चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
3.बस में लिफ्ट के अलावा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है।
4.बस में सीएम अखिलेश यादव के आराम करने के लिए सोफा, बेड और एलसीडी टेलीविजन की भी सुविधा है।
5.समाजवादी पार्टी के कामों को प्रचारित करने के लिए बस में लाउड स्पीकर भी लगे हुए हैं।
6.बस इंटरनेट और वाई-फाई जैसी सुविधाओं से भी लैस है।
7.खबरों पर नजर बनाए रखने के लिए बस में कई टीवी स्क्रीन भी लगाए गए हैं।
8.रिपोर्ट के मुताबिक रथ को बनाने में 5 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
9.रथ में सामने की तरफ साइकिल और सीएम अखिलेश यादव का फोटो लगा हुआ है जो की पार्टी का चुनाव चिन्ह है।
10. रथ के पीछे के हिस्से में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव की बड़ी सी तस्वीर लगी हुई है।
HIGHLIGHTS
- 5 करोड़ की बस से चुनाव प्रचार करेंगे अखिलेश:रिपोर्ट
- बस में अखिलेश के चुनाव प्रचार के लिए हाइड्रोलिक लिफ्ट की सुविधा
Source : News Nation Bureau