उत्‍तर प्रदेश उपचुनावः ठंडा रहा वोटरों का उत्‍साह, 11 सीटों पर मतदान संपन्‍न

चित्रकूट जिले की मानिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी जिले की जैदपुर सुरक्षित, अम्बेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा सुरक्षित, सहारनपुर जिले की गंगोह, रामपुर, अलीगढ़ जिले की इगलास सुरक्षित, लखनऊ कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर और मऊ जिले की घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

चित्रकूट जिले की मानिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी जिले की जैदपुर सुरक्षित, अम्बेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा सुरक्षित, सहारनपुर जिले की गंगोह, रामपुर, अलीगढ़ जिले की इगलास सुरक्षित, लखनऊ कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर और मऊ जिले की घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
उत्‍तर प्रदेश उपचुनावः ठंडा रहा वोटरों का उत्‍साह, 11 सीटों पर मतदान संपन्‍न

गंगोह विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर वोट डालने आईं युवतियां( Photo Credit : ANI)

उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखी गईं. सुबह 7 बजे से शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र परिसर में जितने भी वोटर लाइन में लगे थे, उन्हें वोट देने का मौका मिला. इन 11 सीटों में पिछली बार यानी 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्‍यादा वोटिंग गंगोह में हुई थी. इस बार भी अन्‍य क्षेत्रों की तुलना में यहां के मतदाताओं में जबरदस्त‍ उत्‍साह दिखा.  बता दें चित्रकूट जिले की मानिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी जिले की जैदपुर सुरक्षित, अम्बेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा सुरक्षित, सहारनपुर जिले की गंगोह, रामपुर, अलीगढ़ जिले की इगलास सुरक्षित, लखनऊ कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर और मऊ जिले की घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आइए देखें अबतक क्‍या रहा वोटिंग प्रतिशत..

Advertisment
विधानसभावोट% 2017वोट% 2019
11 बजे1 बजे3 बजे5 बजेअंतिम मतदान%
गंगोह72.0130.441.750.557.8
रामपुर56.3615.4825.1232.739.31
इगलास सु64.9716.218.92433.2
लखनऊ कैंट50.939.416.121.8527.11
गोविंद नगर53.081420.52431.1
मानिकपुर59.761833.8743.4750.27
प्रतापगढ़56.01926.732.541.6
जैदपुर69.923334555.66
जलालपुर62.6621.435.9746.8655.66
बलहा57.9121.42324049
घोसी58.912234.944.9848.5

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

BSP congress BJP By Election SP
Advertisment