उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: राजनाथ सिंह ने कहा,' सर्जिकल स्ट्राइक से भारत ने बता दिया कि वह किसीं को छेड़ता नहीं लेकिन जो छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं'

उत्तर प्रेदेश में जनता को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,' आपने जो 2014 प्रबल समर्थन उसी की वजह से मैं भारत की संसद में आपका प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ।।यूपी की जनता ने करिश्माई काम किया है।।अगर युपी में 73 सांसद ना होते तो ये मज़बूत सरकार न होती।'

उत्तर प्रेदेश में जनता को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा,' आपने जो 2014 प्रबल समर्थन उसी की वजह से मैं भारत की संसद में आपका प्रतिनिधित्व कर रहा हूँ।।यूपी की जनता ने करिश्माई काम किया है।।अगर युपी में 73 सांसद ना होते तो ये मज़बूत सरकार न होती।'

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश चुनाव 2017: राजनाथ सिंह ने कहा,' सर्जिकल स्ट्राइक से भारत ने बता दिया कि वह किसीं को छेड़ता नहीं लेकिन जो छेड़ता है उसे छोड़ता भी नहीं'

पाकिस्तान पर गृह मंत्री पर साधा निशाना (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में जनता को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'आपने जो 2014 में समर्थन दिया, उसी की वजह से मैं भारत की संसद में आपका प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। यूपी की जनता ने करिश्माई काम किया है। अगर यूपी में 73 सांसद ना होते तो हमारी मज़बूत सरकार नहीं होती।'

Advertisment

रैली में राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। गृह मंत्री सिंह ने कहा, 'पड़ोसी देश से सबने अच्छे संबंध बनाने की कोशश की। पाक के प्रधानमंत्री को भी शपथ कार्यक्रम में बुलाया लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आता। पाकिस्तान ने 4-5 महीने पहले सेना के बहादुर जवानों पर कायराना हरकत की जिसके बाद हमने पाक की सीमा मैं घुसकर उन्हें मारा।'

और पढ़ें:राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का किया बचाव कहा, मनमोहन सिंह का नहीं किया अपमान, गलत तरीके से पेश कर रही कांग्रेस

सर्जिकल स्ट्राइक से पाक को संदेश गया कि भारत किसीं को छेड़ता नहीं है लेकिन अगर उसे कोई छेड़ता है तो वह छोड़ता नहीं हैं। सिंह ने कहा, 'सार्क सम्मेलन में जब अधिकारियों से मैंने सुना कि वहां हमारे खिलाफ नारेबाजी हो रही है तो मैंने राज्यमंत्री को नहीं भेजा, बल्कि खुद वहां गया। जब मैं वहां पहुचा तो 200-250 आतंकी नारेबाजी कर रहे थे। तब मैंने ठाना की पाक को बेनकाब करके ही भारत वापस लौटूंगा।'

आपको बता दे कि सीमा पार से उरी में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले हुए थे। इस हमले के बाद जवानों की शहादत का बदला भारत ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को ढेर कर दिया था।

और पढ़ें:राजनाथ सिंह ने कहा, राहुल जिस साइकिल पर सवार हैं वो पंक्चर है

Source : News Nation Bureau

BJP pakistan rajnath-singh uttar pardesh
Advertisment