यूपी चुनाव: जब सोनभद्र में राहुल गांधी सुड़क गए 'बनारसी' की कुल्हड़ चाय

राहुल को देखकर वहां भीड़ जमा हो गयी।

राहुल को देखकर वहां भीड़ जमा हो गयी।

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
यूपी चुनाव: जब सोनभद्र में राहुल गांधी सुड़क गए 'बनारसी' की कुल्हड़ चाय

PTI

जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर दुद्धी क्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले बनारसी और उनकी पत्नी मंजू के लिए आज का रविवार कुछ खास था। बनारसी के यहां आज खास मेहमान जो आये।

Advertisment

करीब डेढ बजे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का काफिला बनारसी की चाय की दुकान पर रूका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल सुरक्षा घेरा तोड़कर वाहन से उतरे और चाय मांगी।

बनारसी और उनकी पत्नी पहले तो आश्चर्य में पड़ गये लेकिन बाद में राहुल ने जब बातचीत शुरू की तो सामान्य हो गये। राहुल ने चाय की चुस्कियां भरते हुए बनारसी की पुत्री का नाम पूछा। बनारसी की बेटी ने जैसे ही बताया कि उसका नाम 'प्रियंका' है तो राहुल जोर से हंसे और बनारसी की बेटी से कहा, 'तुम तो मेरी बहन हो' यह कहकर उसे गले लगा लिया।

ये भी पढ़ें- वित्त मंत्रालय ने नोटबंदी से पहले जेटली से मशविरा हुआ या नहीं बताने से किया इनकार

बातचीत के दौरान राहुल ने बनारसी के कामकाज और घर परिवार के बारे में जानकारी ली। राहुल को देखकर वहां भीड़ जमा हो गयी। राहुल ने उनसे भी बात की। कुछ उत्साही युवाओं ने राहुल के साथ 'सेल्फी' भी ली।

ये भी पढ़ें- सात महीनों में देश में बेरोजगारी में करीब 50 फीसदी की गिरावट: रिपोर्ट

Source : News Nation Bureau

congress rahul gandhi Priyanka tea stall
Advertisment