यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतिम दिन अपने प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती इटावा जिले की बकेवर में जनसभा करने पहुंचीं। इस रैली के दौरान उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन के अलावा बीजेपी को आड़े हाथों लिया।
रैली के दौरान मायावती ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया। उन्होंने मुलायम पर पुत्रमोह में भाई शिवपाल का अपमान करने का आरोप लगाया। केंद्र सरकार और मायावती पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण को समाप्त करने की साजिश रच रही है इसे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे।
इसे भी पढ़ेंः BJP पर बरसीं मायावती, 'खुद तो शीशे के घर में रहते हैं, लेकिन दूसरों के घरों पर पत्थर फेंकते हैं'
वहीं गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और सपा दोनों पार्टियां केवल अपना उल्लू सीधा करती हैं इनका जनता की भलाई से कोई भी लेना देना नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः बीएसपी को मिला मुस्लिम संगठनों का साथ, क्या सपा से हुआ मोहभंग
Source : News Nation Bureau