बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को कानपुर में रैली को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले चरण में बीएसपी को झमाझम वोट पड़े हैं।
बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जब इसके बारे में उन्हें पता चला तो उनकी नींद उड़ गई। इसी वजह से अगले दिन अमित शाह ने मीडिया को बताया कि उन्हें बहुत सीटें मिलने वाली हैं लेकिन असलियत में उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ी हुई थी।
अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने यह सब नाटक इसलिए किया जिससे की अगले छह चरण में कम वोट न पड़ जाए।
रैली के दौरान मायावती ने कहा कि मैं बीजेपी के लोगों को ये बताना चाहती हूं कि मुझे पूरा भरोसा है कि यूपी में बीएसपी को पूर्ण बहुमत मिलेगा। लेकिन यदि बहुमत से थोड़ा कम रहे तो भी बीजेपी की मदद से सरकार नहीं बनाएगी।
इसे भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश चुनावों में अब तक आयोग ने 107 करोड़ से भी अधिक रुपये किये गए ज़ब्त
उन्होंने कहा कि बीएसपी सपा के साथ भी कभी नहीं जाएगी। अपने ऊपर हमले को याद करते हुए उन्होंने कहा कि तत्कालीन सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मेरे पर हमला कराया था, ऐसे में उनके साथ सरकार बनाने का भी कोई सवाल ही नहीं है।
उन्होंने जनता से अपील की कि प्रदेश के हित में लोगों को वोटिंग करनी चाहिए और सपा-कांग्रेस और बीजेपी को वोट न देकर बीएसपी को वोट देना चाहिए।
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश के मंत्री राधेश्याम सिंह ने पत्रकार को दी जिंदा जलाने की धमकी
Source : News Nation Bureau