यूपी विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची में वरुण गांधी और विनय कटियार को मिली जगह

इस सूची में योगी आदित्यनाथ, राजू श्रीवास्तव और हेमा मालिनी को भी जगह दी गई है।

इस सूची में योगी आदित्यनाथ, राजू श्रीवास्तव और हेमा मालिनी को भी जगह दी गई है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची में वरुण गांधी और विनय कटियार को मिली जगह

वरुण गांधी (फाइल फोटो)

वरुण गांधी, मुरली मनोहर जोशी और विनय कटियार को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है।

Advertisment

इससे पहले पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी।

हालांकि पार्टी की इस सूची में अप्रत्याशित तौर पर कानपुर के मौजूदा सांसद मुरली मनोहर जोशी, आंवला से सांसद और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता वरुण गांधी के अलावा विनय कटियार को जगह नहीं दी गई थी। लेकिन अब इन सभी नेताओं को पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल कर लिया है।

बीजेपी ने चुनाव आयोग को जो स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची सौंपी हैं, उसमें इन नेताओं का नाम शामिल है। पार्टी ने तीसरे और चौथे चरण के चुनाव प्रचार के लिए इन्हें अपना स्टार प्रचारक बनाया है।

इसे भी पढे़ंःबीजेपी-आदित्यनाथ के बीच तकरार के आसार, योगी की हिंदू युवा वाहिनी ने उतारे पार्टी के खिलाफ 6 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में तीसरे और चौथे चरण का चुनाव 19 और 23 फरवरी को होना है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पार्टी अगर कोई और सूची नहीं सौंपती है तो यही स्टार प्रचारक बाकी चरण के लिए भी प्रचार करेंगे।

इसे भी पढे़ंः बीजेपी का चुनावी मेनिफेस्टो जारी कर रहे हैं अमित शाह, कहा- 'लैपटॉप के साथ एक जीबी इंटरनेट डाटा भी फ्री देंगे'

वहीं वरुण गांधी की मां और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में जगह दी है। इस सूची में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, कलराज मिश्रा, स्मृति ईरानी, उमा भारती और वित्तम मंत्री अरुण जेटली को जगह दी गई है।

इसे भी पढे़ंः बीजेपी-अपना दल गठबंधन में फूट! अनुप्रिया पटेल उम्मीदवारों की लिस्ट से नाराज

इस सूची में योगी आदित्यनाथ, राजू श्रीवास्तव और हेमा मालिनी को भी जगह दी गई है।

HIGHLIGHTS

  • बीजेपी स्टार प्रचारकों की दूसरी सूची जारी
  • वरुण गांधी और कटियार को मिली जगह

Source : News Nation Bureau

UP Polls Varun
Advertisment