Advertisment

UP Poll: छठवें चरण का मतदान संपन्न, बंपर पड़े वोट

छठवें चरण में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक 15-15 प्रत्याशी तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण व पडरौना विधानसभा सीट से मैदान में हैं. इनके इतर सलेमपुर में सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव सियासी भविष्य के लिए भाग्य आजमा रहे हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Voting

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के छठे चरण के लिए मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो गया है. इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान प्रक्रिया से गुजर रहे जिलों में अंबेडकर नगर की 5, बलरामपुर की 4, सिद्धार्थनगर की 5, बस्ती की 5, संतकबीर नगर की 3, महाराजगंज की 5, गोरखपुर की 9, कुशीनगर की 7, देवरिया की 7 और बलिया की 7 सीटें शामिल हैं. छठवें चरण में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक 15-15 प्रत्याशी तुलसीपुर, गोरखपुर ग्रामीण व पडरौना विधानसभा सीट से मैदान में हैं. इनके इतर सलेमपुर में सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव सियासी भविष्य के लिए भाग्य आजमा रहे हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल के इन 10 जिलों में 56.52 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है. 

Source : News Nation Bureau

उप-चुनाव-2022 Yogi Adityanath योगी आदित्यनाथ 6th Phase Voting Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 assembly-elections-2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment