यूपी विधानसभा चुनावः अखिलेश ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा हमारी कथनी और करनी में फर्क नहीं

चुनावी रैली के दौरान युवाओं को रिझाने के लिए उन्होंने कहा कि हम एक लाख नौजवानों को पुलिस में नौकरी देने जा रहे हैं।

चुनावी रैली के दौरान युवाओं को रिझाने के लिए उन्होंने कहा कि हम एक लाख नौजवानों को पुलिस में नौकरी देने जा रहे हैं।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
यूपी विधानसभा चुनावः अखिलेश ने बोला बीजेपी पर हमला, कहा हमारी कथनी और करनी में फर्क नहीं

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान आज खत्म हो रहा है। पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मथुरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब कांग्रेस का साथ मिल गया है तो क्या आपको भरोसा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

Advertisment

चुनावी रैली के दौरान युवाओं को रिझाने के लिए उन्होंने कहा कि हम एक लाख नौजवानों को पुलिस में नौकरी देने जा रहे हैं। इस दौरान केंद्र सरकार पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपको धोखा दिया है, आम लोगों को कोई सुविधा नहीं दी है। सपा सरकार की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि हमने सड़क को बेहतरीन बनाने, किसानों को सुविधाएं देने का काम किया है।

इसे भी पढ़ेंः मुलायम सिंह यादव की बहुएं डिंपल और अपर्णा चुनावी मैदान में विरोधियों को दे रही है तगड़ी टक्कर

भविष्य की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गांवों में कैसे 24 घंटे बिजली पहुंचे इसका इंतजाम करने जा रहे हैं। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि मैं समाजवादी लोग जो कहते हैं वह पूरा करते हैं।

इसे भी पढ़ेंः अमेठी राजघराने में 'दंगल', संजय सिंह की दोनों रानियां होंंगी आमने-सामने!

रैली के दौरान अखिलेश ने कहा कि आप हमारी मदद करना और सरकार बना देना अब कांग्रेस का हाथ साइकिल से साथ जुड़ गया है।

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Akhilesh Yadav
Advertisment