Poll Of Exit Polls : यूपी में फिर एक बार भाजपा सरकार बनने का अनुमान

Poll Of Exit Polls :उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में आज सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जिसके बाद तमाम एजेंसियों ने यूपी चुनाव को लेकर अपने एग्जिट पोल (UP Exit Poll Results 2022) जारी कर दिए.

Poll Of Exit Polls :उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में आज सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जिसके बाद तमाम एजेंसियों ने यूपी चुनाव को लेकर अपने एग्जिट पोल (UP Exit Poll Results 2022) जारी कर दिए.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
up  2

up exit poll( Photo Credit : News Nation)

Poll Of Exit Polls : उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) में आज सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जिसके बाद तमाम एजेंसियों ने यूपी चुनाव को लेकर अपने एग्जिट पोल (Poll Of Exit Polls) जारी कर दिए. एग्जिट पोल एक बार फिर यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती दिखा रहे हैं. हालांकि कुछ एजेंसियों ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को बढ़त और बीजेपी को नुकसान दिखाया है. हालांकि असली तस्वीर 10 मार्च को वोट खुलने के बाद ही सामने आएगी. एग्जिट में बीएसपी और कांग्रेस को नुकसान दिखाया गया है. 

Advertisment
 BJPSP+RLDBSPCongressOthers
सी वोटर       
टुडेज चाणक्य     

न्यूज18 

 242140 15 42

रिपब्लिक भारत

262-277119-1347 से 93 से 82 से 6
एबीपी न्यूज     
India TV211-225146-160 14 से 24 4 से 6 सीटें-

Jan ki Baat 

222 से 260  135-165  4 से 9 1 से 3 -

दरअसल, एग्जिट पोल (Exit Poll) के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि उत्तर प्रदेश की गद्दी पर कौन आसीन होगा. आपको बता दें कि एग्जिट पोल (Exit Polls Result) से 10 मार्च की आने वाले रिजल्ट की एक तरह से भविष्यवाणी है. अब देखना यह होगा कि यह आंकड़े कितने सही और कितने गलत साबित होंगे. 

Source : News Nation Bureau

up exit poll 2022 up exit poll
Advertisment