कौमी एकता दल का एसपी में विलय, चाचा शिवपाल ने की अपने मन की, अखिलेश की एक न चली

मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में एक बार फिर विलय हुआ है। पार्टी में विलय का ऐलान शिवपाल सिंह यादव ने की है।

मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में एक बार फिर विलय हुआ है। पार्टी में विलय का ऐलान शिवपाल सिंह यादव ने की है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
कौमी एकता दल का एसपी में विलय, चाचा शिवपाल ने की अपने मन की, अखिलेश की एक न चली

मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में एक बार फिर विलय हुआ है। पार्टी में विलय का ऐलान शिवपाल सिंह यादव ने किया है। शिवपाल का यह फैसला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Advertisment

हालांकि शिवपाल यादव ने कहा है, 'नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और अखिलेश यादव की सलाह से कौमी एकता दल का एसपी में विलय का फैसला किया गया है।'

और पढ़ें। समाजवादी कुनबे में ये सिंहासन पर कब्ज़े की लड़ाई है, टीपू ही सुल्तान होगा

दरअसल कुछ महीने पहले शिवपाल यादव और मुख्तार अंसारी के भाई अफज़ल अंसारी ने साझा प्रेस कांफ्रेंस कर एसपी में कौमी एकता दल के विलय का ऐलान किया था। जिसपर अखिलेश ने खुलेआम नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद शिवपाल को अपना फैसला वापस लेना पड़ा था।

और पढ़ें। मान गए रूठे 'चाचा', कहा- अखिलेश फिर बनेंगे राज्य के सीएम

कौमी एक दल की पूर्वी उत्तर प्रदेश के मुस्लिम वोटरों में अच्छी पकड़ है। जिसे देखते हुए शिवपाल ने पार्टी में विलय कराया है। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिल सकता है।

Source : News Nation Bureau

Samajwadi Party up-election Shivpal Yadav
Advertisment