हरदोई की रैली में बोले पीएम मोदी,'विकास से मेरा अर्थ है, किसानों को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई'

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान इसरो के वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की।

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान इसरो के वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हरदोई की रैली में बोले पीएम मोदी,'विकास से मेरा अर्थ है, किसानों को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई'

हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी

यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान इसरो के वैज्ञानिकों की जमकर तारीफ की।

Live Updates

Advertisment

ये चुनाव उत्तर प्रदेश का भाग्य बदल देंगे। आप लोग बीजेपी की स्थायी सरकार चुनें

हमने क्लास-3 और 4 की नौकरियों के लिये इंटरव्यू खत्म कर दिया

गरीबों को ताकत तभी मिल पाएगी जब समाज से भ्रष्टाचार खत्म होगा

हमने स्टेंट के दामों में कमी कर दी है। इससे गरीबों को उपचार में राहत मिलेगी

विकास से मेरा अर्थ है - किसानों को सिंचाई, बच्चों को पढ़ाई, युवाओं को कमाई और बुजुर्गों को दवाई

पहले यूरिया किसानों की जगह केमिकल फैक्ट्री में पहुंचता था, हमने इसमें नीम की परत चढ़ा दी और अब ये किसानों को लाभ दे रहा है 

क्या कारण है कि सपा सरकार ने लोहिया का विरोध करने वाले लोगों के साथ गठबंधन किया है 

अखिलेश सरकार किसान विरोधी है, केंद्र  सरकार ने किसानों के लिये पैसे दिये, लेकिन उसका फायदा इन्होंने किसानों को नहीं पहुंचाया 

उत्तर प्रदेश का विकास  तभी हो सकता है जब एसपी, बीएसपी और कांग्रेस को खत्म कर दिया जाए। मैं उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील करता हं कि वो बीजेपी की सरकार लाने के लिये वोट करें

जिन्हें आपने 5 साल झेला है, उन्हें ठिकाने लगाने के लिये ठिकाने पर उंगली दबाएं 

हिंदुस्तान का भला तब होगा जब यहाँ के किसानों का भला होगा: PM

यूपी में किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है। किसानों को उनका हक़ नहीं मिला रहा, ये कैसा काम बोलता है?: PM

यूपी में 50% शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई। अब कोई बताये कि गरीब का बच्चा कहाँ पढ़ेगा? अस्पताल में दवाई नहीं। अब ये कौन सा काम बोल रहा है?: PM

हमारी सरकार गरीबों की सरकार है, हाशिये पर खड़े लोगों, पिछड़ों और किसानों की सरकार है

मैंने कुर्सी के लिये कुछ नहीं किया

बाराबंकी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली

नोटबंदी से अच्छे-अच्छों का पत्ता साफ हो गया। जिन्होंने 70 सालों तक गरीबों को लूटा है, उन्हें गरीबों का पैसा लौटाना ही पड़ेगा 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल कटाई के 15 दिनों के बाद भी होने वाली क्षतिपूर्ति करने का प्रावधान हैः पीएम मोदी

अखिलेश जी ने किसानों का हक रोका और उन तक केंद्र सरकार की ये योजना नहीं पहुंचने दियाः पीएम मोदी

अखिलेश जी ने किसानों का हक रोका और उन तक केंद्र सरकार की ये योजना नहीं पहुंचने दियाः पीएम मोदी

बीमा से जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां 60 फीसदी किसानों को फायदा हुआ, लेकिन यूपी में 14 फीसदी किसानों को फायदा हुआः पीएम मोदी

मैंने यूरिया का नीम कोटिंग कर दिया,किसानों की दिक्कत को खत्म कर दिया। अब यूरिया सिर्फ किसानों के लिए उपयोग किया जा रहा हैः पीएम मोदी

इस कदम से 5000 करोड़ रुपया किसानों का बचा, और ये चौधरी चरण सिंह के बाद दूसरी बार हुआः पीएम मोदी

70 साल के दौरान एक बार भी फर्टिलाइजर का दाम कम नहीं हुआ लेकिन यूपी का गोद लिया बेटा ने इसका दाम कर करा दियाः पीएम मोदी

यूपी का गोद लिया हुआ बेटा आपसे वादा करता है, जैसे ही भाजपा की सरकार बनती है, मैं किसानों का कर्ज माफी कराने की जिम्मेदारी लेता हूं: पीएम

भाजपा के 'संकल्प पत्र' में युवाओं को रोजगार देने और उनके भविष्य को बनाने के लिए हरसंभव कोशिश का प्रस्ताव रखा हैः पीएम मोदी

अगर जनता या पत्रकार इनके खिलाफ कोई भी खबर छाप दे तो उसकी हत्या कर दी जाती है, पुलिस उसे फोन करके धमकाती हैः पीएम मोदी

प्राकृतिक संपत्ति, राज्य और देश की संपत्ति होती है, लेकिन यहां अवैध खनन मुख्य कारोबार हो गया है, ये सरकार के इशारे पर होता हैः पीएम मोदी

अर्म्स एक्ट के अंदर आने वाले आंकड़ों में 50 फीसदी उत्तर प्रदेश के नाम होता हैः पीएम मोदी

यहां गैगरेप की घटना पर आप बयानबाजी करते हैं, क्या आप यूपी को अपना परिवार नहीं मानते हो क्या?- पीएम मोदी

लोकतंत्र में अगर उनको लगता है कि कोई उभर रहा है, तो ये लोग उनका पत्ता साफ कर देते हैं: पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा राजनीतिक हत्याएं होती है, ये काम नहीं कारनामा बोलता हैः पीएम मोदी

यूपी में शांति व्यवस्था बनाने के लिए भेदभाव नहीं होनी चाहिए, जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक यूपी से गुंडागर्दी नहीं खत्म होगीः पीएम मोदी

यूपी में भयंकर बीमारी हो गई है, थानेदार बिना सपा नेता से पूछे लोगों की शिकायत दर्ज नहीं करते हैं: पीएम मोदी

मैं आप से वादा करता हूं, आपकी सारी समस्या दूर कर दूंगा, बस आप भारी बहुमत से विजयी बनाइयेः पीएम मोदी

भगवान कृष्ण यूपी में जन्मे और गुजरात को कर्मभूमि बनाया, लेकिन मैं गुजरात में जन्मा और यूपी ने मुझे गोद लिया, ये ही मेरे मां-बाप हैं: पीएम

उत्तर प्रदेश का विकास कैसे हो, इस पर न तो सपा-बसपा, न ही कांग्रेस ने ध्यान दिया, सबने यहां के लोगों को वोटबैंक मानाः पीएम मोदी

यहां के लोग मेहनतकश है, समर्थ भी हैं, फिर भी यहां के लोग बेरोजगार है, इसके लिए यहां की सरकार जिम्मेदार हैः पीएम मोदी

यहां के युवाओं को जिस दिन रोजगार मिल जाएगा, उस दिन बेरोजगारी खत्म हो जाएगीः पीएम मोदी

देश को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए हर कोई प्रयास कर रहा है। लेकिन अगर यूपी नहीं विकास करेगा, तो देश सही से विकास नहीं कर पाएगाः पीएम

प्रथम दो चरण में भारतीय जनता पार्टी का घोड़ा बहुत तेज दौड़ रहा है, ये सबने मान लिया है: पीएम मोदी

इससे पहले बुधवार को कन्नौज में रैली को संबोधित करते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन पर करारा हमला बोला था। इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव की जमकर खिंचाई की थी।

अखिलेश पर सत्ता की लालच का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'कोई ऐसा भी बेटा होता है जो कुर्सी के मोह में अपने बाप पर हमला कराने वाले लोगों की गोद में बैठकर राजनीति करे। इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है। ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं किया जा सकता।'

रैली के दौरान मोदी ने उस घटना की याद दिलाई जिसमें साल 1984 में मुलायम सिंह यादव इटावा से लखनऊ के लिए अपने कार से जा रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनकी कार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलायी थीं। इस घटना में तत्कालीन कांग्रेस नेता बलराम सिंह यादव का नाम सामने आया था।

इसे भी पढ़ेंः मोदी के बयान पर सपा का पलटवार, RSS ने 1987 में मुलायम पर करवाया था हमला

अखिलेश यादव कुर्सी के मोह में कांग्रेस की गोद में जाकर बैठने से पहले 4 मार्च 1984 को अपने पिता मुलायम सिंह पर हुए हमले को ही याद कर लेते।

जिसके बाद सपा ने पलटवार किया और कहा कि साल 1987 में जब मुलायम सिंह राज्य में क्रांति रथ यात्रा निकाल रहे थे, तब बांदा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने उन पर हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे।

इसे भी पढ़ेंः अखिलेश के मंत्री राधेश्याम सिंह ने पत्रकार को दी जिंदा जलाने की धमकी

Source : News Nation Bureau

PM modi Akhilesh Yadav rahul gandhi
Advertisment