मायावती ने कहा, बीएसपी अपने दम पर यूपी में बनाएगी सरकार

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की अखिलेश और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की अखिलेश और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
मायावती ने कहा, बीएसपी अपने दम पर यूपी में बनाएगी सरकार

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान राज्य की अखिलेश और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मीडिया भले ही बीएसपी की ताकत को कम आंक रहा हो लेकिन यूपी में जीत बीएसपी की ही होगी।

Advertisment

भाजपा मोदी की जनविरोधी नीतियों से फेल हो जाएगी और सपा की नैया आपस की लड़ाई में डूब जाएगी। बीएसपी अपने दम पर यूपी में सरकार बनाएगी।

बदायूं और शाहजहांपुर में चुनावी रैलियों को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ जनता में नाराज़गी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को चुनावों के दौरान कहा था कि कालाधन लाकर वो उसे गरीबों में देंगे। लेकिन अभी तक काला धन का कोई पता नहीं चल पा रहा है।

उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी को लेकर केंद्र सरकार कुछ नहीं कर रही है जबकि नोटबंदी के फैसले के कारण किसानों को भारी दिक्कतों की सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी राज में पूंजीपतियों को मालदार किया जा रहा है और गरीबों के लिये सरकार कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में आई तो तो आरक्षण को खत्म कर देगी या फिर उसे निष्प्रभावी बना देगी।

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार हैं, वहां के हालात बहुत खराब हैं और अपने फायदे के लिए बाजेपी देश में सांप्रदायिक माहौल तैयार कर रही है।

उन्होंने अखिलेश कहा कि बदायूं कांड को लोग अभी भूले नहीं हैं। सपा ने मीडिया को मैनेज किया है। प्रदेश में हर तरफ अराजकता है और इसके लिए मुलायम सिंह यादव जिम्मेदार हैं। दो खेमों में बंटी सपा को वोट दिया तो बेकार जाएगा। सांप्रदायिक ताकतों को यूपी में बसपा ही रोकेगी।

उन्होंने कहा कि अगर बीएसपी की सरकार सत्ता में आई तो सपा और बीजेपी के अपराधियों की जगह जेल होगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने वादा किया कि किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को लैपटॉप नहीं, आर्थिक लाभ देंगे।

उन्होंने कहा कि सपा सरकार के दौरान हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाएगी। कांग्रेस का हाल बुरा है।

Source : News Nation Bureau

mayawati UP Elections 2017
      
Advertisment