बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समुदाय से कहा, सपा को वोट देने से बीजेपी को होगा फायदा

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि उन्होंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो वो एक तरह से बीजेपी को सहायता पुहंचाएंगे।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि उन्होंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो वो एक तरह से बीजेपी को सहायता पुहंचाएंगे।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समुदाय से कहा, सपा को वोट देने से बीजेपी को होगा फायदा

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि उन्होंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो वो एक तरह से बीजेपी को सहायता पुहंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजवादी पार्टी पारिवारिक झगड़ा है और उनके हाथों में मुसलमानों का हित सुरक्षित नहीं है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि सर्व समाज जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं उन्हें समझना चाहिये कि समाजवादी पार्टी के हाथ में उनका हित सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पारिवारिक कलह में उलझी हुई है और उसे वोट देने से बीजेपी मज़बूत होगी।

बीएसपी सुप्रीमो मुस्लिम समुदाय में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हैं। खास कर ऐसे समय में जब मुललायम सिंह यादव के परिवार में कलह चल रही है।

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने के बाद गुंडा, माफिया भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिलता है, जिससे राज्य में जंगलराज आता है।

उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि बड़ा परियोजनाओं का उद्घाटन करने से लोगों को फायदा नहीं पहुंचने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणाएं न करें जिसे वो पूरा नही कर सकते हैं।

Source : News Nation Bureau

BSP UP Elections 2017
      
Advertisment