बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मुस्लिम समुदाय से कहा है कि यदि उन्होंने समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो वो एक तरह से बीजेपी को सहायता पुहंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजवादी पार्टी पारिवारिक झगड़ा है और उनके हाथों में मुसलमानों का हित सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने कहा कि सर्व समाज जिसमें मुसलमान भी शामिल हैं उन्हें समझना चाहिये कि समाजवादी पार्टी के हाथ में उनका हित सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पारिवारिक कलह में उलझी हुई है और उसे वोट देने से बीजेपी मज़बूत होगी।
बीएसपी सुप्रीमो मुस्लिम समुदाय में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही हैं। खास कर ऐसे समय में जब मुललायम सिंह यादव के परिवार में कलह चल रही है।
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सत्ता में आने के बाद गुंडा, माफिया भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता को बढ़ावा मिलता है, जिससे राज्य में जंगलराज आता है।
उन्होंने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि बड़ा परियोजनाओं का उद्घाटन करने से लोगों को फायदा नहीं पहुंचने वाला है। उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणाएं न करें जिसे वो पूरा नही कर सकते हैं।
Source : News Nation Bureau