उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अमेठी और रायबरेली की कई सीटों पर फंसा पेंच साफ होता दिख रहा है। सूत्रों की मानें तो इन दोनों जिलों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सीटों को लेकर जारी मतभेद को सुलझा लिया गया है।
दोनों पार्टियों को बीच आठ सीटों पर सहमति बन गई है जबकि दो सीटों पर पेंच अभी भी बरकरार है। इन दोनों सीटों में एक सीट अमेठी की है जबकि दूसरी सीट रायबरेली की।
पिछले विधानसभा चुनाव में यहां की 10 में से आठ सीटें यहां से सपा ने जीती थी। इस बार भी सपा इन्हीं सीटों पर लड़ने पर अड़ी थी लेकिन गठबंधन होने के बाद कांग्रेस इनमें से अधिकांश सीटों पर लड़ने की इच्छा जता चुकी थी।
इसे भी पढ़ेंः अखिलेश यादव से अलग नई पार्टी बनाएंगे शिवपाल, 11 मार्च के बाद करेंगे ऐलान
हालांकि इस मसले पर लगातार जारी गतिरोध के बाद दोनों पक्षों ने उस वक्त नरमी के संकेत दिए थे जब पिछले रविवार को संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी ने अखिलेश यादव की उपस्थिति में कहा था कि ये कोई मसला नहीं है। इसे आसानी से सुलझा लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ेंः एसपी को लगा झटका, अखिलेश सरकार में मंत्री रहे नारद राय बीएसपी में शामिल
इसे भी पढ़ेंः रानी गरिमा सिंह ने कहा, अमेठी की बदहाली खत्म करना मेरा एजेंडा
Source : News Nation Bureau