कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हाथरस में उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि देश के किसानों को 'बुरे दिन' का सामना करना पड़ रहा है जबकि देश के उद्योगपतियों के लिये 'अच्छे दिन' आ गए हैं।
बंग्ला कॉलेज में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "अच्छे दिन सिर्फ इस देश के उद्योगपतियों के लिये आए हैं, लेकिन मोदी सरकार के दौर में किसानों के लिये सिर्फ बुरे दिन आए हैं।"
उन्होंने कहा, "देश के किसान इस आर्थिक तंगी झेल रहे हैं।"
ये भी पढ़ें: आरक्षण पर बयान देकर घिरी मुलायम की छोटी बहू, बीजेपी ने कहा माफी मांगे अपर्णा
उन्होंने विश्वास जताया कि उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस का गठबंधन ही अगली सरकार बनाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश के किसान नोटबंदी के फैसले से परेशान हैं।
उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अमीर लोगों का 1 लाख 10 हजार करोड़ का लोन माफ कर दिया है। इन लोगों का छह लाख करोड़ रुपया लोन है।
राहुल गांधी ने रैला में आए लोगों को बताया कि मैंने पीएम मोदी से मिलकर किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की। नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश को लाइन में लगा दिया। एक भी अमीर आदमी लाइन में नहीं लगा।
उन्होंने कहा कि कालाधन पर भी सरकार फेल रही है। राहुल ने कहा कि पहले मोदी जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई है। उन्होंने कहा था कि 14.5 लाख करोड़ रुपये हिंदुस्तान में है। कालाधन पर कोई कार्रवाई नहीं की। विदेशों में कालाधन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पश्चिमी यूपी में पहले चरण का मतदान 11 फरवरी को है।
ये भी पढ़ें: RBI के नए निर्देश, 20 फरवरी से बढ़ेगी नकद निकासी सीमा, 13 मार्च से हटेंगी सारी सीमाएं
Source : News