बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश के मुसलमान वोटरों को अपना वोट बर्बाद नहीं करने की नसीहत देते हुए कहा है कि वो बीएसपी को वोट दें। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी को वोट देने से बीजेपी का ताकत बढ़ेगी इसलिये उसे वोट न दें। उन्होंने बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पार्टी में सीएम का चेहरा घोषित करने की हिम्मत नहीं है।
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव प्रचार में लगीं मायावती ने फर्रुखाबाद की चुनावी रैली में राज्य के मुसलमान वोटरों को कहा कि वे समाजवादी पार्टी को वोट देकर उसे बर्बाद न करें। उन्होंने बीएसपी को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि मायावती ने कहा, “मुलायम सिंह ने अपने छोटे भाई शिवपाल को अपमानित किया है और ऐसे में शिवापल इसका बदला लेंगे। ऐसे में समाजवादी पार्टी जीतने वाली नहीं है इसलिए मुसलमान एसपी का समर्थन कर अपना वोट बर्बाद न करें।”
ये भी पढ़ें: अमित शाह ने कहा, यूपी में चल रहा है गुंडाराज, अखिलेश ने चुनाव के पहले ही स्वीकार कर ली है हार
समाजवादी पार्टी में चल रहे झगड़े के बाद से ही मायावती की नज़र मुस्लिम वोटों पर है और मुसलमानों को रिझाने की कोशिशों में लगी हैं। इससी क्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनावों में सभी दलों से ज्यादा उम्मीदवार खड़े किये हैं। बीएसपी ने इस बार के चुनावों में 100 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़ा किया है।
केंद्र और बीजेपी पर बरसीं मायावती
मायावती ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट देकर मजबूत न होने दें, अगर ये मजबूत हुई तो ये बेलगाम हो जाएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले से उद्योगपति मालामाल हुए हैं। अब बीजेपी और आरएसएस की चाल आरक्षण को खत्म करने की है। उन्होंने लोगों से सतर्क होने को कहा। साथ ही कहा कि जो सरकार दिल्ली नहीं संभाल सकती वह यूपी क्या संभालेगा।
मायावती ने कहा कि बीजेपी में उत्तर प्रदेश के चुनाव में सीएम चेहरा देने की हिम्मत नहीं है।
आगरा में रैली को संबंधित करत हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी की केंद्र सरकार गरीबों का शोषण करने वाली सरकार है।
केंद्र की बीजेपी सरकार और सपा सरकार पर निशाना साधते हुए आलू किसानों का दर्द भी साझा किया। उन्होंने कहा कि हम यह वादा करते हैं कि आलू किसानों को फसल का पूरा दाम दिलवाएंगे। सुरक्षा के लिए व्यापारी आयोग बनाएंगे इससे समस्याएं का हल निकलेगा।
अखिलेश पर साधा निशाना
मायावती ने सपा-कांग्रेस गठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव सरकार ने प्रचार में काफी पैसे बर्बाद किए हैं। यूपी में विकास नहीं हुआ। विकास आधे-अधूरे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार का कार्यकाल पूरी तरह से निराशाजनक रहा है। उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया और कहा कि कि उत्तर प्रद्श में असुरक्षा और आतंक का माहौल है।
ये भी पढ़ें: मान गए मुलायम, सपा-कांग्रेस गठबंधन के लिए करेंगे चुनाव प्रचार
अखिलेश सरकार ने कोई भी विकास का काम नहीं किया है, जो काम मेरे समय में शुरू हुए थे उन्हीं का नाम बदल कर आगे बढ़ाया है। ये सरकार नई योजनाएं नहीं ला पाई है और विकास के काम भी आधे अधूरे पड़े हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश के मोह में अपने भाई शिवपाल को अपमानित किया है। ऐसे में शिवपाल अखिलेश का साथ नहीं देंगे।
Source : News Nation Bureau