यूपी चुनाव के लिये कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, रायबरेली से बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी को दिया टिकट

रायबरेली और अमेठी जिले की विधानसभा सीटों पर टिकट के बंटवारे फैसला होने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। रायबरेली से बाहुबली नेता की बेटी अदिति सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है।

रायबरेली और अमेठी जिले की विधानसभा सीटों पर टिकट के बंटवारे फैसला होने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। रायबरेली से बाहुबली नेता की बेटी अदिति सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
यूपी चुनाव के लिये कांग्रेस की तीसरी सूची जारी, रायबरेली से बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी को दिया टिकट

रायबरेली और अमेठी जिले की विधानसभा सीटों पर टिकट के बंटवारे फैसला होने के बाद कांग्रेस ने गुरुवार को 29 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। रायबरेली से बाहुबली नेता की बेटी अदिति सिंह को कांग्रेस ने टिकट दिया है।

Advertisment

समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन के बाद कांग्रेस राज्य में 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। अब तक कांग्रेस ने 97 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

इससे पहले कांग्रेस ने तीसरे और चौथे चरण के लिए 25 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।

ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: अमेठी और रायबरेली की सीटों पर सपा-कांग्रेस के बीच जारी विवाद सुलझा

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच अमेठी और रायबरेली की 10 विधानसभा सीटों में से 8 पर कांग्रेस और 2 पर समाजवादी पार्टी के चुनाव लड़ने का फैसला हुआ है। अखिलेश सरकार में मंत्री गायत्री प्रजापति को समाजवादी पार्टी ने अमेठी से पहले ही उम्मीदवार के तौर पर खड़ा किया है।

रायबरेली से कांग्रेस ने बाहुबली नेता अखिलेश सिंह की बेटी अदिति सिंह को चुनाव में खड़ा किया है। अदिति सिंह अमेरिका में पढ़ाई पूरी की है और हाल ही में राजनीति में कदम रखा है।

ये भी पढ़ें: UP Elections 2017: Video नरम पड़े मुलायम, कहा अखिलेश के लिये 9 फरवरी से करूंगा प्रचार

पयागपुर सीट से भगत राम मिश्रा कांग्रेस के उम्मीदवार बनाये गये हैं। इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने मुकेश श्रीवास्तव को टिकट दिया था। इस सीट को लेकर भी दोनों दलों में फैसला नहीं हो पा रहा था। चुनावों से पहले ही मुकेश श्रीवास्तव कांग्रेस छोड़ सपा में शामिल हो गए थे।

Source : News Nation Bureau

congress UP Elections 2017
      
Advertisment