उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम पांच बजे थम गया। इस चरण में 27 फरवरी को प्रदेश के 11 जिलों की 51 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में भी मतदान होगा।
राज्य निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पांचवें चरण में बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, संतकबीरनगर, अमेठी और सुलतानपुर जिलों में मतदान होगा।
इसी चरण में बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैनसारी, उतरौला, बलरामपुर तथा गोंडा जिले की मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तरबगंज, मनकापुर, गौरा विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
उन्होंने बताया कि फैजाबाद की रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगज और अंबेडकरनगर जिले की कटेहरी, टांडा जलालपुर, अकबरपुर, बहराइच जिले की बालहा, नानपारा, मटेरा, मेहसी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज विधानसभा सीटों पर भी इसी चरण में मतदान होगा।
चुनाव से जुड़ी सभी ख़बरें के लिये यहां क्लिक करें
श्रावस्ती जिले की श्रावस्ती, तुलसीपुर, सिद्धार्थनगर जिले की शोहरतगढ़, कपिलवस्तु, बांसी, इटवा, डुमरियागंज, बस्ती जिले की हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
संतकबीर नगर जिले की मेहदावल, खलीलाबाद, धनघटा, अमेठी जिले की जगदीशपुर, गौरीगंज, अमेठी, तिलोई विधानसभा सीटों पर भी वोट डाले जाएंगे। सुलतानपुर जिले की इसौली, सुलतानपुर, सदर, लंबुआ, कादीपुर विधानसभा सीट पर मतदान होगा।
ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: पांचवे चरण में 117 दागी तो 168 उम्मीदवार 'रईस'
उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में 52 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन अंबेडकर नगर जिले में सपा उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया के निधन की वजह से अलापुर सीट पर चुनाव स्थगित हो गया है। अब यहां मतदान नौ मार्च को होगा।
प्रचार के अंतिम दिन भी समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन, बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी सहित अन्य दलों की रैलियां हुईं। पांचवें चरण में 96 लाख महिलाओं सहित करीब एक करोड़ 84 लाख मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार ने पीएम मोदी पर ली चुटकी, कहा- गंगा मां खोज रही थी कहां गया मेरा बेटा
Source : IANS