UP Election 2022: पूर्वांचल पर बीजेपी की नजर, 2 दिन तक वाराणसी में डेरा डालेंगे पीएम मोदी

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. अंतिम चरण में भारतीय जनता पार्टी की नजर पूर्वांचल पर है, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों तक वाराणसी में ही डेरा डालेंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
narendra modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : File Photo)

UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. अंतिम चरण में भारतीय जनता पार्टी की नजर पूर्वांचल पर है, इसलिए पीएम नरेंद्र मोदी दो दिनों तक वाराणसी में ही डेरा डालेंगे. पहले दिन यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी रोड शो करेंगे, बाबा धाम जाएंगे और मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्रामीण इलाकों के विधानसभाओं के लिए रैली भी करेंगे.

Advertisment

उत्तर प्रदेश चुनाव में 6 चरणों में वोटिंग हो गई है. अब अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा, इसलिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस चरण में भारतीय जनता पार्टी की ओर से पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता चुनाव प्रचार करेंगे. सबसे बड़ी बात है कि वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी है, इसलिए उनके लिए ये जिला भी काफी अहम है.

पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो वाराणसी के मलदहिया स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा से शुरू होगी, जो वाराणसी के लहुराबीर, लोहटिया, बुलानाला चौक होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर तक सम्पन्न होगा. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करेंगे फिर अपनी गाड़ी में बैठकर मदनपुरा, सोनारपुरा, भदैनी, अस्सी होते हुए बीएचयू गेट पहुंचेंगे, जहां मदन मोहन मालवीय के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद बनारस रेल इंजन कारखाने के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे.

Source : News Nation Bureau

uttar pradesh polls PM Modi visit Varanasi pm narendra modi visit varanasi PM modi PM Narendra Modi
      
Advertisment