/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/08/mamata-65.jpg)
Mamata Banerjee( Photo Credit : ani)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में लखनऊ में सपा के (Samajwadi Party) के पक्ष में चुनाव प्रचार कर भाजपा पर जमकर हमला बोला. सपा का समर्थन करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यूपी में वोट बंटवारा नहीं होगा. यहां वन इज टू वन होगा. यहां वोट नहीं बंटेगा और सपा चुनाव जीतेगी. उन्होंने कहा कि वे कई चुनाव कई लड़ी हैं और जीता भी है. यह देखकर समझ गई हैं कि इस बार सपा ही जीतेगी.
इस बार अखिलेश 300 पार
केंद्र सरकार सेंट्रल एजेंसी की सहायता से डराने की कोशिश करेगी. मगर जो डरते हैं, वह मरते हैं. अगले चुनाव में घर-घर में एक ही आवाज गूंजेगी. अखिलेश जिंदाबाद. हम सभी सीनियर पोलिटिशियन मदद करेंगे. ममता ने कहा कि यूपी हमारी मां है. यूपी हिंदुस्तान का हृदय है. बंगाल देश का हाथ है, तो यूपी भी देश का हाथ है. यूपी में भी ‘खेला’ होगा और भाजपा को आउट करना होगा. ममता बनर्जी ने कहा कि मां-बहन को सम्मान नहीं है. यदि कोई आंदोलन करता है, तो गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. यदि अखिलेश की पार्टी की कोई गाड़ी खड़ी होती है, तो केस कर देता है. हमारे राज्य में भी बहुत अत्याचार किया था, फिर भी जनता नहीं सुनी थी और जनता ने वोट किया था.
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा कि लखनऊ में आप सभी से समाजवादी पार्टी का समर्थन करने और उन्हें जीत दिलाने, भाजपा को हराने का आग्रह करती हूं. भाजपा द्वारा किए गए झूठे वादों के झांसे में न बिल्कुल आएं. मैं 3 मार्च को वाराणसी भी जाऊंगी. ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में भाजपा ने कहा था कि 200 पार, लेकिन मैं कहती हूं कि अगली बार अखिलेश 300 पार. अगली बार किसान और मजदूर की सरकार. इसके बाद देश का सरकार. आप यूपी से भाजपा को हटाएं , हम देश से भाजपा को हटा देंगे.
I urge you all to support Samajwadi Party and make them win, defeat BJP. Don't fall for false promises made by BJP... I will also visit Varanasi on 3rd March: West Bengal CM & TMC leader Mamata Banerjee, in Lucknow pic.twitter.com/KUWaCd01WP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 8, 2022
सभी एकत्रित होकर सपा को दें वोट
ममता बनर्जी ने कहा कि जाट कभी भी सिर नहीं झुकाते हैं. आप कभी सिर नहीं झुकाते हैं. हमारे अल्पसंख्यक भाई हैं. सभी एकत्रित होकर समाजवादी पार्टी को वोट दें. सभी जाति के लोग, चाहे वे दलित हों, ठाकुर हो, ब्राह्मण है. सभी समाजवादी पार्टी को वोट दें. उन्होंने कहा कि गोवा में हम चुनाव लड़ रहे हैं, मगर मैं यूपी में आई हूं, क्योंकि यूपी की लड़ाई उनके मान की है. आप दिशा दिखा दें. जीतने के बाद हम फिर आएंगे. लखनऊ का चिकन बहुत पसंद करते हैं.
HIGHLIGHTS
- लखनऊ में सभी से समाजवादी पार्टी के लिए समर्थन की मांग की
- कहा, अखिलेश 300 पार, अगली बार किसान और मजदूर की सरकार