UP Election : गृह मंत्री अमित शाह का गाजीपुर में चुनावी दौरा, करेंगे धुआंधार प्रचार  

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. छह चरणों में शांतिपूर्व मतदान संपन्न हो गया है. अब अंतिम चरण में भाजपा की नजर पूर्वांचल पर है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

author-image
Deepak Pandey
New Update
amit shah

गृह मंत्री अमित शाह( Photo Credit : File Photo)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है. छह चरणों में शांतिपूर्व मतदान संपन्न हो गया है. अब अंतिम चरण में भाजपा की नजर पूर्वांचल पर है, इसलिए भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं. जनता का समर्थन पाने के लिए पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता जनसभा और रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) शुक्रवार को गाजीपुर में धुआंधार जनसभा को संबोधित करेंगे. 

Advertisment

गृह मंत्री अमित शाह 4 मार्च को गाजीपुर जिले की जखनिया विधानसभा सीट पहुंचेंगे. यहा अमित शाह अलीपुर मदरा गांव में दोपहर 12.35 बजे विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे. इसके बाद वे जंगीपुर विधानसभा के भड़सर गांव में दोपहर 2.35  पर जनसभा करेंगे. फिर गृह मंत्री सैदपुर विधानसभा के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज पर 3:00 बजे रैली को संबोधित करेंगे.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या शुक्रवार को गाजीपुर में रैली करेंगे. वे दोपहर 2.20 बजे चक मैलाना खिजिर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर पहुचेंगे और 02.30 बजे चक मुकुन्द बरतर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3.05 बजे चक मैलाना खिजिर, मुहम्मदाबाद, गाजीपुर से घोरावल, सोनभद्र के लिए प्रस्थान करेंगे.

Source : News Nation Bureau

uttar pradesh polls Amit Shah visit Ghazipur Ghazipur Home Minister Amit Shah amit shah
      
Advertisment