logo-image

UP Election 2022: चंदौली में दांव पर बाहुबलियों की प्रतिष्ठा, राजनाथ-योगी-शिवराज करेंगे जनसभा

पिछले 20 सालों के सियासी इतिहास पर नजर डाले तो साल 2002 के चुनाव में बसपा के शारदा प्रसाद ने सपा के राम उजागर गोंड को हराकर जीत हासिल की थी. 2007 में भी शारदा प्रसाद ने जीत दर्ज की.

Updated on: 04 Mar 2022, 06:30 AM

highlights

  • चंदौली जिले की सैय्यदराजा सीट पर बाहुबलियों की पकड़
  • बाहुबली डॉन बृजेश सिंह का नाम भी जुड़ा
  • सपा ने मनोज सिंह डब्ल्यू को मैदान में उतारा

:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में चंदौली जिले में मतदान होना है. यहां 7 फरवरी को मतदान होगा. चंदौली की चार विधानसभा सीटों पर बीजेपी और खासकर बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर है. वो खुद यहां चुनाव प्रचार कर रहे हैं, तो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी चंदौली में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जिले में गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी जनसभाएं कर चुके हैं. 

चंदौली की चार विधानसभा सीटों में से तीन पर बीजेपी का कब्जा

विधानसभा सीटों के हिसाब से बात करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में चंदौली की चार सीटों में तीन सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी. इस बार भी सबसे अहम चुनावी सीट है सैयदराजा विधानसभा सीट. हालांकि इसे बाहुबलियों का गढ़ माना जाता है. ये विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर है. इसे उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल का प्रवेश द्वार भी माना जाता है. पहले इस विधानसभा क्षेत्र का नाम चंदौली था. परिसीमन के बाद इसका नाम बदलकर सैयदराजा किया गया. 

बीजेपी-सपा में मुख्य लड़ाई

पिछले 20 सालों के सियासी इतिहास पर नजर डाले तो साल 2002 के चुनाव में बसपा के शारदा प्रसाद ने सपा के राम उजागर गोंड को हराकर जीत हासिल की थी. 2007 में भी शारदा प्रसाद ने जीत दर्ज की. 2012 में सीट का नाम सैयदराजा कर दिया गया. 2012 में निर्दलीय प्रत्याशी मनोज सिंह डब्लू ने जेल से ही लड़े थे. उन्होंने बाहुबली बृजेश सिंह को हराया. 2017 के चुनाव में बृजेश सिंह के भतीजे सुशील सिंह मैदान में उतरे. उन्होंने चाचा की हार का बदला लिया. 2017 के विधानसभा चुनाव में सैयदराजा में त्रिकोणात्मक लड़ाई हुई थी. इसमें सपा, भाजपा और बसपा शामिल थी. 2017 मोदी लहर में यह सीट भाजपा की झोली में गई और सुशील सिंह जीते. यहां बीजेपी से वर्तमान विधायक सुशील सिंह फिर से दावेदारी कर रहे हैं तो सपा से मनोज सिंह डब्लू चुनावी मैदान में हैं.