उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब अधिकारियों की नकेल कसने का मन बना चुके हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद आदित्यनाथ ने सभी सरकारी अधिकारियों को 15 दिनों के भीतर चल और अचल संपत्ति के साथ आयकर की जानकारी देने को कहा है।
इससे पहले योगी ने अपनी सरकार के सभी मंत्रियों को 15 दिनों के भीतर संपत्ति की जानकारी देने का फरमान किया था। यूपी के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नौकरी में मेरिट के आधार पर नियुक्ति किए जाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही निवेश बढ़ाने के लिए इंडस्ट्रियल डिवेलपमेंट पॉलिसी को बेहतर किए जाने की योजना है।
सरकार ने साफ किया है कि तहसील और थानों में किसी भी तरह का राजनैतिक दबाव नहीं होना चाहिए।
और पढ़ें:यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फरमान, 15 दिनों के भीतर सभी मंत्री संपत्ति का ब्योरा दें
योगी सभी मंत्रियों से आय के साथ चल और अचल संपत्तियों का ब्योरा पार्टी प्रेसिडेंट को देने को कह चुके हैं। यूपी के सभी मंत्रियों को 15 दिनों के भीतर संपत्ति का ब्योरा सौंपना होगा।
और पढ़ें: सीएम बनने के बाद योगी की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- बिना भेदभाव यूपी में काम करेगी सरकार
सरकार के प्रवक्ता शर्मा ने कहा, 'मंत्रियों को उनकी आय, चल औऱ अचल संपत्ति का ब्योरा 15 दिनों के भीतर मुख्यमंत्री सचिव और संगठन को देने के लिए कहा गया है।' योगी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या भी मौजूद थे। योगी ने साफ कर दिया कि सरकार में शामिल कोई भी मंत्री और विधायक उलूल-जुलूल बयानबाजी नहीं करेगा।
और पढ़ें: योगी आदित्यानाथ को यूपी का सीएम बनाने में RSS ने नहीं दिया दखल: वेंकैया नायडू
HIGHLIGHTS
- मंत्रियों के बाद अब यूपी के अधिकारियों को भी 15 दिनों के भीतर देनी होगी संपत्ति की जानकारी
- योगी आदित्यनाथ इससे पहले सरकार के सभी मंत्रियों को 15 दिनों के भीतर संपत्ति की जानकारी देने का फरमान दे चुके हैं
Source : News State Buraeu