आखिरी चरण के पहले काशी में होगा पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन, मायावती, अखिलेश भी दिखाएंगे ताकत

शनिवार को ही बसपा अध्यक्ष मायावती, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी का कार्यक्रम है।

शनिवार को ही बसपा अध्यक्ष मायावती, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी का कार्यक्रम है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
आखिरी चरण के पहले काशी में होगा पीएम मोदी का शक्ति प्रदर्शन, मायावती, अखिलेश भी दिखाएंगे ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आठ मार्च को मतदान होना है। इससे पहले मोदी वाराणसी में रोड शो कर चुनावी ताकत दिखाएंगे।

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जौनपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वहां से लौटकर प्रधानमंत्री बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जाएंगे और वहां से शाम साढ़े चार बजे काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे।

विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद मोदी काशी के कोतवाल कहे जाने वाले कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन कर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

शनिवार को ही बसपा (बहुजन समाज पार्टी) अध्यक्ष मायावती, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राहुल गांधी का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री के आने-जाने के समय और रास्ते में टकराव न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन पूरी तैयारियों में जुट गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: गायत्री प्रजापति पर तेज हुई सियासत, शाह ने कहा बीजेपी की सरकार बनी तो पाताल से भी खोज निकालेंगे

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी, बसपा प्रमुख मायावती और अखिलेश एवं राहुल की रैली को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव: पीएम मोदी शनिवार से वाराणसी में मंत्रियों के संग करेंगे कैंप, जानें बीजेपी के लिए क्यों अहम है पूर्वांचल का चुनाव!

Source : News Nation Bureau

Kashi UP Polls varanashi
      
Advertisment