/newsnation/media/post_attachments/images/2017/01/28/81-AkhileshRahul.jpg)
फाइल फोटो
'यूपी को ये साथ पसंद है' के नारे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी सोमवार से राज्य में चुनावी अभियान की शुरुआत कर रहे हैं।
समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस में गठबंधन होने के बाद दोनों नेता पहली बार संयुक्त चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं। गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी प्रदेश की 298 सीटों पर जबकि कांग्रेस 105 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। गठबंधन की नजर 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 300 से अधिक सीटें जीतने पर है।
समाजवादी पार्टी ने एक बड़े नेता ने बताया, 'दोनों नेता कल लखनऊ में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोनों नेताओं की कोशिश न केवल पार्टी के काडरों को संदेश देने की होगी बल्कि राज्य के लोगों को भी यह बताने की होगी कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन सांप्रदायिक शक्तियों को हराने की ताकत रखता है।'
इस मौके पर 'यूपी को ये साथ पसंद है वाला पोस्टर' भी जारी किया जाएगा जिसमें अखिलेश और राहुल गांधी दोनों साथ दिखाई दे रहे हैं। साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दोनों नेता लखनऊ में एक रोड शो भी करेंगे। रोड शो की शुरुआत लखनऊ के हजरतगंज इलाके में लगी गांधी की प्रतिमा से होगी।
रोड शो के दौरान लखनऊ के मुस्लिम इलाकों को विशेष तरजीह दी गई है। इसके साथ ही युवा आबादी वाले इलाकों से भी रोड शो निकाला जाएगा। इससे पहले दोनों नेताओं के 22 जनवरी को संयुक्त कॉन्फ्रेंस करने की योजना थी।
वहीं यूपी में पीएम मोदी बसंत पंचमी के बाद चुनावी रैली की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 4 फरवरी से रैलियों का आगाज करेंगे। इसके बाद 7 और 10 फिर 12 फरवरी को पहले चरण के चुनाव के पहले रैली का कार्यक्रम तय कर लिया गया है।
और पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव 2017: बीजेपी ने घोषणा पत्र किया जारी, अमित शाह ने कहा यूपी में संवैधानिक तरीके से राम मंदिर बनाएगी बीजेपी
उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 4 फरवरी को है। हालांकि उत्तर प्रदेश को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में वोटिंग सिर्फ 4 फरवरी को ही है। यूपी में 7 चरणों में चुनाव होना है और सभी राज्यों के विधानसभा चुनाव की काउंटिंग 11 मार्च को होगी। उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए विधानसभा चुनाव की शुरुआत 7 फरवरी से शुरू हो रही है।
HIGHLIGHTS
- सोमवार को लखनऊ में अखिलेश यादव और राहुल गांधी सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे
- उत्तर प्रदेश में गठबंधन के तहत सपा 298 जबकि कांग्रेस 105 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है
Source : News State Buraeu