logo-image

स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

छठे व सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं। ऐसा कहा जाता  है कि जो भी पार्टी पूर्वांचल पर जीत हासिल करती है, उसके लिए लखनऊ की राह आसान हो जाती है.

Updated on: 01 Mar 2022, 10:46 PM

highlights

  • छठे व सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं
  • यूपी में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई जगहों पर मैदान में होंगे.

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव अब अपनी ढलान की ओर बढ़ रहा है. यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होना था, जिसमें से पांच चरणों का मतदान हो चुका है. अब छठे व सातवें चरण का मतदान आगामी 3 मार्च व 7 मार्च को होना बाकी है. ये चुनावी परिणाम 10 मार्च को आएगा. आगामी दो चरणों की लड़ाई पूर्वांचल की जमीन पर लड़ी जानी है. छठे व सातवें चरण में पूर्वांचल की 111 सीटें हैं. ऐसा कहा जाता  है कि जो भी पार्टी पूर्वांचल पर जीत हासिल करती है, उसके लिए लखनऊ की राह आसान हो जाती है. 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, डबल इंजन सरकार ने सड़कों का संजाल बिछाकर उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ता प्रदान की है. सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज क्षेत्र के 04 प्रमुख मार्गों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण इस क्षेत्र की जनता की खुशहाली एवं तरक्की का परिचायक बना है.

 

छठे चरण में राज्य के 10 जिले सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, बलरामपुर और अंबेडकरनगर की 57 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 57 में से 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी. इस चरण में कुल 676 प्रत्याशी चुनावी मैदान में होंगे. इस चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं. इसमें 1,14,63,113 पुरुष, 99,98,383 महिला व 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. वहीं यूपी में सांतवा और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा. इस दौरान प्रदेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग होगी. यहां पर नौ जिले- वाराणसी,आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं. 

छठे चरण में चुनावी प्रचार के लिए आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कई जगहों पर मैदान में होंगे. वे आज सुबह गोरखपुर, महराजगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर बाद सिद्धार्थनगर,बलरामपुर और गोरखपुर की सहजनवा विधानसभा सीट पर प्रचार करेंगे. 

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दोपहर में बिठवलिया निचलौल सिसवां, महराजगंज में जनसभा करेंगे. इसके बाद लक्ष्मीगंज मैदान रामकोला कुशीनगर में जनता को संबोधित करेंगे. इसके साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बलिया और संतकबीरनगर में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बलिया, देवरिया, कुशीनगर व वाराणसी में जनता के सामने भाजपा को मतदान की अपील करेंगे.

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर पथराव, गाड़ियां क्षतिग्रस्त

calenderIcon 15:57 (IST)
shareIcon

इन पांच सालों में किसी ने दंगा करने का क्या दुस्साहस किया? : CM योगी

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

दलितों को आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिलता

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

बसपा पूर्ण बहुमत बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

दलित और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी की कार्यशैली जातिवादी और पूंजीवादी है

calenderIcon 14:35 (IST)
shareIcon

बीजेपी की कार्यशैली जातिवादी और पूंजीवादी है
दलित और महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े
बसपा पूर्ण बहुमत बनाने के लिए चुनाव लड़ रही है

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सत्ता में रहती है तो गरीब याद नहीं आते


 

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस वोट के लिए नाटक करती है

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

आजादी के बाद ज्यादा वक्त तक कांग्रेस सरकार रही

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

बसपा यूपी में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रही है

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस से यूपी की जनता हमेशा से दुखी रही है

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस ने बाबा साहब का अपमान किया

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस दलित और पिछड़ा विरोधी पार्टी है

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर-मायावती

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

मिर्जापुर में मायावती की जनसभा


 

calenderIcon 13:53 (IST)
shareIcon

सीएम योगी बोले, भाजपा सरकार में प्रदेश को सुरक्षा का माहौल मिला 

सिद्धार्थनगर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा भाजपा सरकार में सुरक्षा का माहौल बना है. पांच चरणों   में भाजपा को बढ़त मिली है। उन्होंने कहा कि यूपी की जनता को कावड़ निकालने वाली सरकार चाहिए.  उन्होंने कहा कि सपा के कई नेताओं ने विदेश जाने की तैयारी कर ली है. पहले सपा के गुंडे गरीबों का राशन हड़प लेते थे. अब राज्य में कानून व्यवस्था कायम हुई है. 


calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

मणिपुर में भाजपा को भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड कायम किया: पीएम 

पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में वर्चुअल रैली को संबोधित कर कहा, यहां की जनता ने कल पहले चरण के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा को भारी संख्या में मतदान देकर रिकॉर्ड कायम किया है. दूसरे चरण में मणिपुर की जनता विकास के लिए वोट करेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने मणिपुर के विकास के लिए काम नहीं किया और अलगाववाद को बढ़ावा दिया। मणिपुर के लोगों को इसके प्रति जागरूक होना होगा. भाजपा पूर्वोत्तर खासकर मणिपुर के विकास के लिए काम कर रही है. यह उनकी फूट डालो और राज करो की योजनाओं को नष्ट कर रहा है. भाजपा सरकार 'गो टू हिल्स, गो टू विलेज' जैसी कई एकीकृत पहल चला रही है- जो उनके अलगाववादी प्रचारों को हरा रही है. यह कांग्रेस को भी बर्बाद कर रहा है. हमारे लिए मणिपुर और पूर्वोत्तर भारत की एकता का केंद्र है. कांग्रेस पार्टी ने मणिपुर को सिर्फ लूटा है. वे राज्य को लूटने में इस कदर शामिल थे कि उनके पास लोगों के लिए काम करने का समय ही नहीं था। भाजपा नेता मणिपुरी लोगों के बीच रहें और उनके विकास के लिए उनके साथ काम करें.


calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातवें व अंतिम चरण के मतदान से पूर्व दो दिनों के लिए यानि 4  और 5 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे. इस दौरान वे सबसे पहले रोड-शो करेंगे. इसके अगले दिन सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के लिए वो स्थल चुना गया है, जहां से वो सेवापुरी के साथ ही रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं तक अपना संदेश पहुंचा सकेंगे.