राजनीतिक तौर पर देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। आज सूरज ढलते ही चुनाव प्रचार का शोर-गुल थम जाएगा। विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों पर वोट डाल जाएंगे।
पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, बागपत, मथुरा, हाथरस, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, कांसगंज, एटा, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर (नोएडा), हापुड़ और बुलंदशहर के लोग अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
प्रचार का आखिरी दिन होने की वजह से आज ये सियासी पारा और चढ़ेगा क्योंकि इन 15 जिलों में आज लगभग हर पार्टी के नेताओं की रैली होगी। बीजेपी नेता उमा भारती आगरा, मैनपुरी और फर्रुखाबाद में चुनाव प्रचार और रैली करेंगी।
वहीं यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशवप्रसाद मौर्य फिरोजाबाद, टूंडला, कासगंज और फर्रुखाद में रैली करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अलीगढ़ में पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे। वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती आज उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रचार करेंगी।
ये भी पढ़ें: Live: पन्नीरसेल्वम और शशिकला के बीच जंग जारी, राज्यपाल विद्यासागर राव पर टिकी नजरें
दूसरी तरफ यूपी के सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज तीन चुनावी रैलियां करेंगे। अखिलेश छाता, टूंडला और फिरोजबाद में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार के दौरान खासकर पीएम मोदी पर लगातार हमलावर रहे हैं। अखिलेश यादव अपनी रैलियों में मायावती पर भी जमकर निशाना साधते रहे हैं।
ये भी पढ़ें: आतंकी हमलों को रोकने में नाकामयाब रही मोदी सरकार को संसदीय समिति ने लगाई फटकार
गौरतलब है कि यूपी के 403 सीटों पर इस बार मुख्य मुकाबला सपा-कांग्रेस गठबंधन, बीजेपी और बीएसपी के बीच माना जा रहा है। चुनाव शुरू होने से पहले ही यूपी में बीजेपी और अपना दल के बीच गठबंधन भी टूट गया है। अपना दल की नेता अनुप्रिया पटले ने तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार भी उतार दिए हैं जहां पहले ही बीजेपी अपना उम्मीदवार उतार चुकी है। अनुप्रिया पटेल केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुवाव: यादव परिवार की बहुओं की जोड़ी चुनावी मैदान में विरोधियों को दे रही है तगड़ी टक्कर
यूपी के 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होने हैं। चुनाव परिणाम 11 मार्च को आएंगे।
Source : News Nation Bureau