/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/08/yogesh-verma-90.jpg)
सपा उम्मीदवार दूरबीन से EVM की कर रहे निगरानी( Photo Credit : ani)
UP Election:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के परिणाम 10 मार्च को घोषित होने वाले हैं. मगर इससे पहले विपक्ष पूरी सतर्कता बरत रहा है. मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने ईवीएम निगरानी करनी शुरू कर दी है. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों को ईवीएम पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा अखिलेश यादव के इस आदेश का बाखूबी पालन कर रहे हैं. वह दूरबीन से EVM की निगरानी में लगे हैं. उन्होंने कहा, "यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही. दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी नजर बनाए हुए हैं."
योगेश वर्मा ने आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, इसके आधार पर वे तैनात हैं. इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है. उन्होंने कहा कि हम एग्जिट पोल में विश्वास नहीं करते हैं, अखिलेश यादव सीएम बनेंगे. हम पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.
"SP chief has ordered to keep an eye on EVM strong room & other movements around it. We will work in three shifts of 8 hours. We don't believe in exit polls, Akhilesh Yadav will become CM. We'll form govt with a majority," SP candidate from Hastinapur Yogesh Verma said. pic.twitter.com/y6GyUp6W1l
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2022
योगेश वर्मा के अनुसार हमारी लड़ाई सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ है और पिछले साल पंचायत चुनावों के दौरान सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा चुनावी मानदंडों का घोर उल्लंघन देखने के बाद, हम लोगों के वोट खोने का जोखिम नहीं उठा सकते.
10 मार्च को आएंगे नतीजे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं. मेरठ जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं. यहां पर दो स्थानों पर मतगणना होनी है. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम में तीन विधानसभाओं की मतगणना होगी. वहीं नवीन फल मंडी हापुड़ रोड लोहिया नगर में चार विधानसभा सीटों पर मतगणना होनी है.
HIGHLIGHTS
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के परिणाम 10 मार्च को घोषित होने वाले हैं
- योगेश वर्मा दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर पैनी नजर बनाए हुए हैं