बिहार को क्राइम कैपिटल बना दिया, अब बदलाव जरूरी : राहुल गांधी
पत्नी शेफाली जरीवाला को याद कर भावुक हुए पराग त्यागी, बोले- 'हर जन्म में तुम्हें प्यार करूंगा'
Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका, हिमाचल और गुजरात में रेड अलर्ट जारी
ICAI CA Result 2025: सीए फाउंडेशन, इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम
श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि
IND U19 vs ENG U19 Scorecard: वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 143 रन, भारत ने इंग्लैंड को उन्हीं के घर में रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा
अमरनाथ यात्रा: अब तक 21,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बताया- प्रेम और करुणा के प्रतीक
‘तन्वी द ग्रेट’ को मिला ‘स्टैंडिंग ओवेशन’ तो गदगद हुए अनुपम खेर, बोले- ‘40 साल के करियर में सबसे यादगार पल’

सपा उम्मीदवार दूरबीन से EVM की कर रहे निगरानी, बताया अखिलेश यादव का आदेश  

मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा अखिलेश यादव के इस आदेश का बाखूबी पालन कर रहे हैं.

मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा अखिलेश यादव के इस आदेश का बाखूबी पालन कर रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
yogesh verma

सपा उम्मीदवार दूरबीन से EVM की कर रहे निगरानी( Photo Credit : ani)

UP Election:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के परिणाम 10 मार्च को घोषित होने वाले हैं. मगर इससे पहले विपक्ष पूरी सतर्कता बरत रहा है. मतगणना से पहले समाजवादी पार्टी ने ईवीएम निगरानी करनी शुरू कर दी है. पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशियों को ईवीएम पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं. मेरठ के हस्तिनापुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार योगेश वर्मा अखिलेश यादव के इस आदेश का बाखूबी पालन कर रहे हैं. वह दूरबीन से EVM की निगरानी में लगे हैं. उन्होंने कहा, "यहां EVM रखी गई हैं, हम दूरबीन से देख रहे हैं कि यहां किसी भी तरह की गतिविधि तो नहीं हो रही. दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर हम पैनी नजर बनाए हुए हैं."

Advertisment

योगेश वर्मा ने आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने 8-8 घंटे की 3 शिफ्ट बनाई है, इसके आधार पर वे तैनात हैं. इसके अलावा आसपास के इलाके की निगरानी के लिए अलग से टीम लगाई है. उन्होंने कहा कि हम एग्जिट पोल में विश्वास नहीं करते हैं, अखिलेश यादव सीएम बनेंगे. हम पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे.

योगेश वर्मा के अनुसार हमारी लड़ाई सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ है और पिछले साल पंचायत चुनावों के दौरान सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा चुनावी मानदंडों का घोर उल्लंघन देखने के बाद, हम लोगों के वोट खोने का जोखिम नहीं उठा सकते. 

10 मार्च को आएंगे नतीजे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आने वाले हैं. मेरठ जिले में विधानसभा की सात सीटें हैं. यहां पर दो स्थानों पर मतगणना होनी है. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि मोदीपुरम में तीन विधानसभाओं की मतगणना होगी. वहीं नवीन फल मंडी हापुड़ रोड लोहिया नगर में चार विधानसभा सीटों पर मतगणना होनी है.

 

HIGHLIGHTS

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के परिणाम 10 मार्च को घोषित होने वाले हैं
  • योगेश वर्मा दूरबीन से छत और आसपास के पूरे इलाके पर पैनी नजर बनाए हुए हैं 
up-assembly-election-2022 EVM Hastinapur assembly election 2022 SP candidate Yogesh Verma
      
Advertisment