/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/03/smriti-irani-57.jpg)
स्मृति ईरानी( Photo Credit : ANI)
दिल्ली विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. आम आदमी पार्टी (AAP),बीजेपी और कांग्रेस जनता को अपनी तरफ करने की कोशिश में लग गए हैं. इस सप्ताह कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. इस बीच बीजेपी दिल्ली का दिल जीतने के लिए 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव अभियान' शुरू किया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज यानी शुक्रवार को 'मेरी दिल्ली, मेरा सुझाव अभियान' शुरू किया है. इसके साथ ही एक नंबर (6357171717) भी जारी किया गया है, जिसपर मिस्ड कॉल देकर अभियान से जुड़ने के लिए लोगों से अपील की गई है. इसके साथ ही ट्विटर पर #MeriDilliMeraSujhaav नाम से हैसटैग भी चलाया जा रहा है.
और पढ़ें:पश्चिम बंगाल की पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट, पांच लोगों की मौत
स्मृति ईरानी ने इस अभियान को लॉन्च करते हुए कहा, 'पीएम से प्रेरणा लेते हुए, दिल्ली के लोगों के 'मन की बात' को समझने के लिए, यह अभियान दो सप्ताह तक चलेगा. लोगों से प्राप्त सुझावों को घोषणापत्र का हिस्सा बनाया जाएगा.
Union Minister Smriti Irani on the launch of BJP's 'Meri Dilli, Mera Sujhav Abhiyaan': Taking inspiration from the PM, to understand the 'Mann ki baat' of people of Delhi, this campaign will go on for two weeks. Suggestions received from people will be made a part of manifesto. pic.twitter.com/9hcOHEWlcC
— ANI (@ANI) January 3, 2020
इस दौरान स्मृति ईरानी ने ना सिर्फ मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं बल्कि, दिल्ली सरकार पर भी जमकर बरसी.
इसे भी पढ़ें:Delhi CAA Protest: SIT का बड़ा खुलासा, दिल्ली हिंसा में शामिल थे बांग्लादेशी
बता दें कि इस लॉन्चिंग कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी, गृह राज्य मंत्री और दिल्ली के सहप्रभारी नित्यानंद राय, मिनाक्षी लेखी, विजय गोयल, श्याम जाजू सहित कई अन्य नेता मौजूद थे.
Source : News Nation Bureau