logo-image

Budget 2020: बजट पेश होने के बाद BJP पर भड़के अरविंद केजरीवाल, बोले- दिल्ली के साथ हुआ सौतेला व्यवहार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बजट पेश होने से पहले कहा था कि दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी.

Updated on: 01 Feb 2020, 02:57 PM

नई दिल्ली:

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में दशक का पहला बजट पेश कर दिया. बजट पेश होते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोल दिया है. केजरीवाल देश के आम बजट 2020-21 से पूरी तरह असंतुष्ट दिखे और ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें- Budget 2020 highlighters : निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्‍स पेयर्स को दी बड़ी राहत

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ''दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी. लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. भाजपा की प्राथमिकताओं में दिल्ली आती ही नहीं है तो दिल्ली वाले भाजपा को वोट क्यों दे? सवाल ये भी है की चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?''

ये भी पढ़ें- 20 POINTS में समझें वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण की झोली से आपको क्‍या मिला

बता दें कि बजट पेश होने से पहले भी मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से उम्मीदें जताई थीं. केजरीवाल ने बजट पेश होने से पहले लिखा था, ''दिल्ली के लोगों को पूरी उम्मीद है कि केंद्र सरकार बजट में दिल्ली के हितों की रक्षा करेगी. चुनाव के मद्देनजर दिल्ली को और भी ज़्यादा मिलना चाहिए. बजट बताएगा कि भाजपा को हम दिल्लीवालों की कितनी परवाह है.''