उमा ने कहा कि बुंदेलखंड से खनिज माफियाओं ने पिछले पांच वर्षो में लगभग चार लाख करोड़ रुपये के खनिज की लूट की। ऐसे में बुंदेलखंड की जनता बदहाल रही। लेकिन मुख्यमंत्री चुप रहे आखिर क्यों?
उन्होंने कहा, 'आपकी सरकार केवल खनिज राजस्व से प्राप्त होने वाले राजस्व को ही बुंदेलखंड की खुशहाली के लिए खर्च कर देती तो बुंदेलखंड बदहाली से उबर जाता, लेकिन खनिज राजस्व खनिज माफियाओं की तिजोरी में जाता रहा और आप मौन रहे, बुंदेलखंड की जनता बदहाल रही।'
और पढ़ें:महामना के कारण ही गंगा संरक्षण की विरासत मिली: उमा भारती
उमा ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश को इसका जवाब देना चाहिए।
Source : IANS