logo-image

केरल चुनाव : उडुंबाचोला क्षेत्र माकपा का मजबूत किला, 2001 से सीट का कब्जा

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : उडुंबाचोला विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो इडुक्की लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

Updated on: 26 Mar 2021, 01:41 PM

highlights

  • उडुंबाचोला सीट पर सियासी घमासान
  • इस सीट पर अभी माकपा का कब्जा
  • इस बार चुनावी जंग काफी दिलचस्प

तिरुवनंतपुरम:

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : उडुंबाचोला विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो इडुक्की लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ यहां प्रचार अभियान जोरों पर हैं. उडुंबाचोला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लेकर सियासत भी चरम पर है. इस सीट पर फिलहाल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा) का कब्जा है. यहां से एमएम मणि मौजूदा विधायक हैं. आपको बता दें कि केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : चित्तूर सीट पर JDS का कब्जा, इस बार वापसी करना बड़ी चुनौती

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में इस निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (माकपा ने जीत हासिल की. माकपा ने यहां से एमएम मणि को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. एमएम मणि ने इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार सेनापति वेणु को 1,109 मतों के अंतर से हराया था. एमएम मणि को 50,813 वोट मिले थे, जबकि सेनापति वेणु के पक्ष में 49,704 वोट पड़े थे. वहीं 21,799 वोटों के साथ बीडीजेएस के उम्मीदवार साजी परमनाथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में भी माकपा ने यहां से जीत हासिल की थी. माकपा के उम्मीदवार के रूप में केके जयचंद्रन ने 9,833 वोटों के अंदर से कांग्रेस के उम्मीदवार जॉसी सेबस्टियन को हराया था. केके जयचंद्रन को 56,923 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि जॉसी सेबस्टियन के पक्ष में 47,090 वोट पड़े थे. वहीं 3,836 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार नारायण राजू तीसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : कजहाकूट्टम सीट पर क्या फिर वापसी कर पाएगी माकपा? 

उडुंबाचोला विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,66,519 वोटर्स हैं. इनमें से 82,143 पुरुष मतदाता हैं तो 84,376 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 75.3 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.