logo-image

तुफानगंज विधानसभा सीट पर TMC के तिलिस्म को जानें इस बार तोड़ेगा कौन ?

तुफानगंज विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. तुफानगंज विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में आती है.

Updated on: 30 Dec 2020, 10:27 AM

कूच बिहार:

कुछ महीने बाद पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले है, लेकर सियासी पार्टियों ने अपना दम अभी से दिखाना शुरू कर दिया है. इस बार बंगाल की सत्ता पर काबिज टीएमसी और बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रह है. क्योंकि बीजेपी पर टीएमसी पर लगातार प्रदेश में कानून व्यवस्था, हिंसा, करप्शन को लेकर लगातार हमलावर है. साथ ही बीजेपी के कई बड़े नेता बंगाल में डेरा जमाए हुए है और लगातार ममता सरकार पर जुबानी हमला बोल रहे है, तो चलिए इस सियासी घमासान के बीच आपको बताते हैं तुफानगंज विधानसभा क्षेत्र का सियासी समीकरण क्या है.

दरअसल, तुफानगंज विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. तुफानगंज विधानसभा सीट पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में आती है. साल 2016 में तुफानगंज में कुल 90 प्रतिशत वोट पड़े थे. साल 2016 में ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस से फ़ज़ल करीम मियां ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्यामल चौधरी को 15270 वोटों के मार्जिन से हराया था.

इस विधानसभा सीट पर कुल दो लाख तेरह हजार पांच सौ साठ (213560) मतदाता हैं. एक लाख बान्नवें हजार चार सौ बहत्तर (192472) मतदाताओं ने वोट किया था. पश्चिम बंगाल की इस विधानसभा सीट पर 52 प्रतिशत पुरुष मतदाता हैं, वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 47 प्रतिशत हैं.