अखिलेश-राहुल के रोड शो से लगा जाम, मरीज की मौत

हजरतगंज से चौक तक की सड़कों पर नेताओं की गाड़ियों के कारण चलने की जगह नहीं मिली, जबकि गलियां समर्थकों की भीड़ के कारण चोक रहीं। रोड शो के कारण डालीगंज पुल पर लगे जाम में एक ऐम्बुलेंस भी फंस गई, जिससे वक्त पर इलाज न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई।

हजरतगंज से चौक तक की सड़कों पर नेताओं की गाड़ियों के कारण चलने की जगह नहीं मिली, जबकि गलियां समर्थकों की भीड़ के कारण चोक रहीं। रोड शो के कारण डालीगंज पुल पर लगे जाम में एक ऐम्बुलेंस भी फंस गई, जिससे वक्त पर इलाज न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
अखिलेश-राहुल के रोड शो से लगा जाम, मरीज की मौत

अखिलेश-राहुल का रोड शो

कांग्रेस और सपा घटबंधन होने के बाद रविवार को पहली बार राहुल और अखिलेश यादव ने सांझा प्रेस कांफ्रेंस किया। इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड-शो हुआ। रोड शो के दौरान शहर में ट्रैफिक समस्या हुआ।

Advertisment

हजरतगंज से चौक तक की सड़कों पर नेताओं की गाड़ियों के कारण चलने की जगह नहीं मिली, जबकि गलियां समर्थकों की भीड़ के कारण चोक रहीं। रोड शो के कारण डालीगंज पुल पर लगे जाम में एक ऐम्बुलेंस भी फंस गई, जिससे वक्त पर इलाज न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई।

हजरतगंज से रोड शो को दोपहर 1 बजे गुजरना था पर रो़ड शो में देरी हुई। इस बीच पाार्टी के समर्थक रोड पर चारो तरफ रास्ता बंद कर के खड़े रहे।

ट्रैफिक पुलिस ने सिकंदरबाग, बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब और रॉयल होटल चौराहे से रूट डायवर्ट कर स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन सप्रू मार्ग, डीएसओ चौराहा और हुसैनगंज की ओर से गाड़ियां घुसती रही। जो लोग गाड़ी लेकर भीड़ में घुस गए, उन्हें लौटने के लिए घंटेभर मशक्कत करनी पड़ी।

जाम के कारण डालीगंज पुल पर ऐम्बुलेंस काफी देर फंसी रही, जिससे एक मरीज की मौत हो गई। गुडम्बा के रजौली गांव निवासी मुन्ना ने बताया कि उनके भाई मोहम्मद अनीस (30) का इंटिग्रल हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। हालत गंभीर होने पर रविवार को डॉक्टरों ने केजीएमयू रेफर किया। सायरन सुनकर भी पुलिसवाले रास्ता खाली करवाने नहीं आए और मरीज की मौत हो गई।

इस पूरे मामले पर एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन का कहना है कि किसी भी ऐम्बुलेंस के जाम में फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है। पीड़ित की शिकायत मिली तो मौके पर तैनात ट्रैफिक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

HIGHLIGHTS

  • राहुल गांधी और अखिलेश यादव के रोड-शो के दौरान शहर में ट्रैफिक समस्या हुई।
  • रोड शो के कारण डालीगंज पुल पर लगे जाम में एक ऐम्बुलेंस भी फंस गई।
  • वक्त पर इलाज न मिलने से एक मरीज की मौत हो गई।

Source : News Nation Bureau

congress Akhilesh Yadav SP rahul gandhi
Advertisment