तिलक नगर विधानसभा सीट: AAP उम्मीदवार जरनैल सिंह की जीत, BJP के राजीव बब्बर को हराया

इस बार यहां 63.76 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया. जबकि 2015 में इस सीट पर मतदान प्रतिशत 70.7 फीसदी रहा था.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
तिलक नगर विधानसभा सीट: AAP उम्मीदवार जरनैल सिंह की जीत, BJP के राजीव बब्बर को हराया

Delhi Assembly Election Results: तिलक नगर सीट के नतीजे Live( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए सुबह 8 बजे से चुनाव की मतगणना जारी है. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत पड़ने वाली तिलक नगर विधानसभा सीट की बात करें तो यहां आम आदमी पार्टी एक बार फिर जीत गई है. आम आदमी पार्टी ने यहां से जरनैल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं. उन्होंने बीजेपी को राजीव बब्बर को हराया है. जबकि कांग्रेस के रमिंदर सिंह बमराह तीसरे स्थान पर रहे हैं. इस बार यहां 63.76 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत का इस्तेमाल किया. जबकि 2015 में इस सीट पर मतदान प्रतिशत 70.7 फीसदी रहा था.

Advertisment

इस सीट पर 2015 के चुनाव नतीजों की बात करें तो आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने बीजेपी के राजीव बब्बर को हराया था. 2013 के चुनावों में भी आप के जरनैल सिंह ने बीजेपी के राजीव बब्बर को पराजित किया था. इससे पहले 2008 में ओपी बब्बर को जीत मिली थी. 2003 के चुनाव में ओपी बब्बर एक बार फिर जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. 1998 में कांग्रेस के जसपाल सिंह ने जीत हासिल की थी. 1993 में दिल्ली को विधानसभा का दर्जा मिलने के बाद पहली बार यहां बीजेपी के ओपी बब्बर ने जीत से आगाज किया था.

Live Updates

तिलक नगर सीट पर अब तक के रूझानों में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जरनैल सिंह, BJP के प्रत्याशी राजीव बब्बर से 15211 वोटों से आगे हैं.

AAP के जरनैल सिंह ने बीजेपी के राजीव बब्बर पर 1859 वोटों से बढ़त हासिल की.
तिलक नगर सीट पर आप जरनैल सिंह आगे चल रहे हैं.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

Source : dalchand

Tilak Nagar Delhi Elections 2020 Delhi election result delhi
      
Advertisment