Haryana Assembly Election 2019: बीजेपी की टिकटॉक (TikTok) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बोलीं, मुझे माफी दे दो

आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बालसमंद में उन लोगों पर भड़क गईं जो भारत माता की जय के नारे नहीं लगाए

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Haryana Assembly Election 2019: बीजेपी की टिकटॉक (TikTok) स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बोलीं,  मुझे माफी दे दो

सोनाली फोगाट( Photo Credit : Facebook)

हरियाणा की आदमपुर सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) लोगों से माफी मांगती फिर रही हैं. दरअसल मंगलवार को बालसमंद में एक चुनावी जनसभा के दौरान उन्होंने लोगों से भारत माता की जय बोलने को कहा. कुछ लोग जय नहीं बोले तो वह कहने लगीं कि पाकिस्तान (Pakistan) से आए हो क्या? इसको लेकर विवाद बढ़ा तो सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) ने अपने बयान पर माफी मांग ली.

Advertisment

टिकटॉक स्‍टार से मशहूर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में बीजेपी की उम्‍मीदवार हैं. सोनाली ने भारत माता की जय को लेकर दिए गए अपने बयान पर खेद जताया है. सोनाली का कहना है कि वह सिर्फ उन युवाओं को यह समझाना चाहती थीं कि देश के सम्मान में भारत माता की जय बोलना चाहिए, लेकिन अगर किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो वह माफी मांगती हैं.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जानें पटौदी विधानसभा से क्‍या है सैफ अली खान और करीना कपूर का नाता

आदमपुर सीट से चुनाव लड़ रहीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) बालसमंद में उन लोगों पर भड़क गईं जो भारत माता की जय के नारे नहीं लगाए. फोगाट ने यह भी कहा कि जो भारत माता की जय नहीं बोल पाए उनका वोट किसी काम का नहीं है.

यह भी पढ़ेंः हरियाणा के रण में देखें किस पार्टी ने दिया सबसे ज्‍यादा अनपढ़ों को टिकट

फोगाट के इस बयान पर विवाद हो गया है. इसके उन्होंने वीडियो जारी कर अपने बयान पर खेद जताया है. फोगाट ने कहा, 'मैं बालसमंद गांव की बेटी हूं. यहां सभा के दौरान जब मैंने भारत माता की जय बोला तो वहां मौजूदा कुछ लड़कों ने भारत माता की जय नहीं बोला. मैंने कहा कि क्या तुम पाकिस्तान (Pakistan) से आए हो. अगर ऐसा कहने पर किसी की भावना को ठेस पहुंची तो मैं माफी मांगती हूं.'

Adampur Seat Sonali Phogat Tik Tok Star BJP Haryana Assembly Elections 2019
      
Advertisment