गया जिले में टिकारी विधानसभा क्षेत्र (Tikari Legislative Assembly) आता है. जेडीयू के अभय कुमार टिकारी का वर्तमान में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने हम पार्टी के अनिल कुमार को मात देकर यह सीट हासिल की. अभय कुमार को जहां 86975 वोट मिले, वहीं अनिल कुमार को 55162 वोट नसीब हुआ.
वहीं, साल 2010 में जेडीयू के अनिल कुमार ने टिकारी का प्रतिनिधित्व किया. अनिल कुमार को 67,706 वोट मिले थे. आरडी के बागी कुमार वर्मा 49,165 मतों के साथ उपविजेता रहे थे.
टिकारी में मतदाताओं की संख्या
टिकारी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,60,893 पात्र मतदाता हैं, जिनमें से 1,38,190 पुरुष हैं और 1,22,701 महिलाएं हैं. भारतीय परिसीमन आयोग - 2008 की सिफारिशों के अनुसार, टिकारी विधान सभा क्षेत्र में टेकरी और कोंच सुरक्षा ब्लॉक शामिल हैं.
टिकारी विधानसभा के चुनावी मुद्दे
टिकारी व कोंच प्रखंड को शामिल कर बनाया गया टिकारी विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. सिंचाई की समस्या को किसान चुनावी मुद्दा बनाने का मन बना चुके हैं. सड़क और बिजली की हालत भी यहां खराब है.
कब कौन बना विधायक
2015 अभय कुमार (जेडीयू)
2010 बागी कुमार वर्मा (आरजेडी)
1957 सुखदेव प्रसाद वर्मा (आईएनसी)
1951 मिठलेश्वर प्रसाद सिन्हा
Source : News Nation Bureau