logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

केरल चुनाव : 2016 में कांग्रेस के गढ़ त्रिशूर में भाकपा ने लगाई सेंध, क्या फिर कर पाएगी वापसी?

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : त्रिशूर विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

Updated on: 26 Mar 2021, 04:15 PM

highlights

  • त्रिशूर सीट पर सियासी घमासान
  • इस सीट पर अभी भाकपा का कब्जा
  • इस बार चुनावी जंग काफी दिलचस्प

तिरुवनंतपुरम:

केरल विधानसभा चुनाव 2021 (Kerala Assembly Elections 2021) : त्रिशूर विधानसभा सीट केरल के 140 राज्य विधानसभा निर्वाचन सीटों में से एक है, जो त्रिशूर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ साथ यहां प्रचार अभियान जोरों पर हैं. त्रिशूर विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस का मजबूत किला माना जाता था. 1982 से 2016 तक यहां कांग्रेस ने राज किया. लेकिन 2016 के चुनाव में कांग्रेस के मजबूत किले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने सेंध लगाकर जीत हासिल की. फिलहाल यहां से भाकपा के वीएस सुनील कुमार मौजूदा विधायक हैं. आपको बता दें कि केरल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए सियासी घमासान मचा हुआ है. केरल की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. इसके बाद 2 मई को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : 2016 में कुथुपरम्बा में माकपा ने की वापसी, क्या इस बार बचा पाएगी सीट? 

अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2016 में इस निर्वाचन क्षेत्र में भाकपा ने जीत हासिल की. भाकपा ने यहां से वीएस सुनील कुमार को उम्मीदवार बनाया, जो चुनाव जीतने में कामयाब रहे. वीएस सुनील कुमार ने इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार पद्मजा वेणुगोपाल को 6,987 मतों के अंतर से हराया था. वीएस सुनील कुमार को 53,664 वोट मिले थे, जबकि पद्मजा वेणुगोपाल के पक्ष में 46,677 वोट पड़े थे. वहीं 24,748 वोटों के साथ बीजेपी के उम्मीदवार बी. गोपालकृष्णन तीसरे स्थान पर रहे थे.

इससे पहले 2011 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने यहां से जीत हासिल की थी. कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में थेरम्बिल राधाकृष्णन ने 16,169 वोटों के अंदर से माकपा के उम्मीदवार पी. बालचंद्रन को हराया था. थेरम्बिल राधाकृष्णन को 59,991 मतदाताओं ने वोट दिया था, जबकि पी. बालचंद्रन के पक्ष में 43,822 वोट पड़े थे. वहीं 6,697 वोटों के साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविकुमार उप्पथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढ़ें : केरल चुनाव : इलाथुर में पिछली बार एनसीपी को मिली जीत, क्या इस बार होगी वापसी?

त्रिशूर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं की बात करें तो 2016 के चुनाव के अनुसार, यहां कुल 1,72,138 वोटर्स हैं. इनमें से 81,663 पुरुष मतदाता हैं तो 90,475 महिला मतदाता हैं. पिछली बार यहां कुल 73.2 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.