कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए अपने छह उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों के नाम जारी किए हैं. कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने इसकी घोषणा की. सात दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 94 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इससे पहले रविवार को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी छठवी लिस्ट जारी कर दी है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस चंद्रबाबू नायडू की तेदेपा के साथ विभिन्न सीटों पर एक चुनावी समझौते के लिए प्रयासरत है. तेदेपा केंद्र में सत्तारूढ़ राजग की एक सहयोगी पार्टी थी लेकिन आंध्र प्रदेश को केंद्र द्वारा विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिए जाने के मुद्दे पर गठबंधन से अलग हो गई थी. नायडू अब विभिन्न विपक्षी नेताओं से मुलाकात करके भाजपा को हराने के लिए विभिन्न दलों वाले एक संयुक्त मोर्चे का हिस्सा बनने की अपील कर रहे हैं.