/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/30/MohammadAzharuddin-18.jpg)
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए मोहम्मद अजहरुद्दीन (फाइल फोटो)
तेलांगना में चुनावी बिगुल बज चुका है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलांगाना कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन को नियुक्त किया है. वहीं संदीप दीक्षित को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है.
Mohammad Azharuddin appointed as the working president of Telangana Congress Committee. pic.twitter.com/THwFQWE4bO
— ANI (@ANI) November 30, 2018
Sandeep Dikshit appointed as the Secretary, All India Congress Committee (AICC). pic.twitter.com/80L9E9vzxX
— ANI (@ANI) November 30, 2018
वहीं पार्टी की ओर से भी शुक्रवार को एक सूची जारी कर ये जानकारी दी गई है. सूची के मुताबिक तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट पद पर डॉ विनोद कुमार, जफर जावेद को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा महासचिव पद की जिम्मेदारी जगदीश्वरा राव, नागेश, नारसा रेड्डी, फहीम आदि को दी गई है.
INC COMMUNIQUE
— INC Sandesh (@INCSandesh) November 30, 2018
Appointment regarding office bearers of Telangana Pradesh Congress Committee. pic.twitter.com/aaGV3uCB8r
बता दें कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 7 दिसंबर को होना है.