तेलांगना में चुनावी बिगुल बज चुका है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलांगाना कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन को नियुक्त किया है. वहीं संदीप दीक्षित को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाया गया है.
वहीं पार्टी की ओर से भी शुक्रवार को एक सूची जारी कर ये जानकारी दी गई है. सूची के मुताबिक तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट पद पर डॉ विनोद कुमार, जफर जावेद को नियुक्त किया गया है. इसके अलावा महासचिव पद की जिम्मेदारी जगदीश्वरा राव, नागेश, नारसा रेड्डी, फहीम आदि को दी गई है.
बता दें कि 119 सदस्यीय तेलंगाना विधानसभा चुनाव के तहत मतदान 7 दिसंबर को होना है.