/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/30/rajnath-singh-97.jpg)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह (सौजन्य : ANI Twitter)
तेलंगाना (Telangana assembly election 2018) में 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले पार्टियां कोई कोर कसर जनता जनार्दन को लुभाने में नहीं छोड़ना चाहती है. चुनावी घोषणा के साथ पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी कर रही है. गृह मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) और कांग्रेस पर निशाना साधा है. तेलंगाना के आसिफाबाद में राजनाथ सिंह ने कहा कि तेलंगाना के विकास पर सवाल उठाया.
Home Min Rajnath Singh in Asifabad,Telangana: Atal ji made 3 states-Chhattisgarh from Madhya Pradesh,Jharkhand from Bihar&Uttarakhand from Uttar Pradesh. Today they are in queue of developed states.But has development taken place in Telangana&Andhra Pradesh after state division? pic.twitter.com/rpHI2lTVLW
— ANI (@ANI) November 30, 2018
उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 3 नए राज्य बनाए थे. उन्होंने मध्य प्रदेश से अलग करके छत्तीसगढ़ बनाया था, बिहार से अलग करके झारखंड बनाया था और उत्तर प्रदेश से अलग करके उत्तराखंड बनाया था. इन 3 राज्यों आज विकसित राज्यों की श्रेणी में हैं, लेकिन क्या तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अलगाव के बाद कोई विकास हुआ है?'
बता दें कि तेलंगाना आंध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का 29वां राज्य बना था. इसके लिए ड्राफ्ट बिल को 5 दिसम्बर 2013 को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी और यह बिल 18 फरवरी 2014 को लोकसभा से पास हो गया था. 2 जून 2014 को तेलंगाना को अलग राज्य का दर्जा मिल गया. तेलंगाना में टीआरएस की सरकार बनी और मुख्यमंत्री का पद के चंद्रशेखर राव ने संभाला.
Source : News Nation Bureau