JMM को बढ़त के बीच बोले तेजस्वी, महागठबंधन की बनेगी सरकार

झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों में झारखंड मुक्ति मौर्चा, कांग्रेस गठबंधन को बढ़त देखने को मिल रही है. इसी बढ़त को देखते हुए तेजस्वी यादव ने गठबंधन की जीत का दावा किया है.

झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों में झारखंड मुक्ति मौर्चा, कांग्रेस गठबंधन को बढ़त देखने को मिल रही है. इसी बढ़त को देखते हुए तेजस्वी यादव ने गठबंधन की जीत का दावा किया है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
JMM को बढ़त के बीच बोले तेजस्वी, महागठबंधन की बनेगी सरकार

तेजस्वी यादव।( Photo Credit : ANI)

झारखंड विधानसभा के चुनावी रुझानों में झारखंड मुक्ति मौर्चा, कांग्रेस गठबंधन को बढ़त देखने को मिल रही है. इसी बढ़त को देखते हुए तेजस्वी यादव ने गठबंधन की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार केंद्र और राज्य दोनों ही जगहों पर थी. लेकिन यह राज्य गरीब है.

Advertisment

झारखंड में बेरोजगारी है और भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. हमें हर चरण में बढ़त मिल रही है. हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बनेंगे. झारखंड विधानसभा के बाद सभी 81 सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सोमवार की सुबह 8 बजे से शुरु हुई. राज्य में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरण में मतदान हुए थे. विभिन्न एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल में राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी की है.

सबकी निगाहें जमशेदपुर पूर्वी सीट पर टिकी हैं. यहां से मुख्यमंत्री रघुबर दास साल 1995 से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ पूर्व-कैबिनेट मंत्री सरयू राय मैदान में हैं.

Source : News Nation Bureau

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment