West Bengal Election 2021: यहां जानें तेहत्ता विधानसभा क्षेत्र के बारे में

बंगाल में 'जीत का रसगुल्ला' किसे मिलेगा ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले हम आज तेहत्ता विधानसभा सीट के बारे में जानेंगे. 

बंगाल में 'जीत का रसगुल्ला' किसे मिलेगा ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले हम आज तेहत्ता विधानसभा सीट के बारे में जानेंगे. 

author-image
Vineeta Mandal
New Update
bihar election

Tehatta Vidhan Sabha Constituency ( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

साल 2021 पश्चिम बंगाल के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस साल बंगाल में 294 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने है, जिसका बिगुल अभी से बज चुका है. भारतीय जनता पार्टी (BJP)ने ममता के 'गढ़' में सेंध लगाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेता अब तक बंगाल में रैलियां कर चुकी है. वहीं मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी भी अपनी सत्ता बरकरार रखने के लिए डटकर विपक्षी पार्टियों का मुकाबला कर रही है. बंगाल में 'जीत का रसगुल्ला' किसे मिलेगा ये तो चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इससे पहले हम आज तेहत्ता विधानसभा सीट के बारे में जानेंगे. 

Advertisment

और पढ़ें: West Bengal Election 2021: जानें करीमपुर विधानसभा सीट के बारे में सबकुछ

साल 2016 के विधानसभा चुनाव में तेहत्ता सीट का हाल

वोटर टर्नआउट- 86%

कुल वोट- 199120

पोलिंग स्टेशन- 273

वोटरों की की संख्या- 230569

महिला वोट प्रतिशत- 47.95%

पुरुष वोट प्रतिशत- 52.05%

विजेता- गौरीशंकर दत्ता (वोटों की संख्या-97611)

बंगाल में बीजेपी की बढ़ती पहुंच

2011 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने तीन दशक से पश्चिम बंगाल की सत्ता में काबिज लेफ्ट का सफाया कर दिया था. वहीं साल 2016 के विधानसभा चुनाव में भी कुछ खास असर नहीं पाने वाली बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 42 में से 18 सीटें जीतकर सबको हैरान कर दिया था. वहीं ममता बनर्जी की टीएमसी को बीजेपी से सिर्फ चार ज्यादा यानी 22 सीट मिलीं थी. 

Source : News Nation Bureau

West Bengal west-bengal-assembly-election-2021 आईपीएल-2021 west-bengal-assembly-election पश्चिम बंगाल Tehatta Vidhan Sabha Constituency Tehatta Seat तेहत्ता विधानसभा क्षेत्र तेहत्ता विधानसभा सीट
      
Advertisment