Advertisment

वसुंधरा राजे घर-घर जाकर ले रहीं हैं चाय की चुस्की, मंदिरों पर भी टेक रहीं मत्था

अब राजस्थान में चुनाव की हलचल तेज हो गई है. टिकट वितरण के पहले नेताओं का वोटरों के दरवाजों पर दस्‍तक देना शुरू हो गया है . मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ में चुनावी रंग में दिखाई दे रहीं हैं . वह घर-घर जाकर चाय की चुस्कियां ले रहीं हैं . जीत के लिए मंदिर में भी मत्था टेकने से नहीं चूक रही हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
वसुंधरा राजे घर-घर जाकर ले रहीं हैं चाय की चुस्की, मंदिरों पर भी टेक रहीं मत्था

वसुंधरा राजे

Advertisment

अब राजस्थान में चुनाव की हलचल तेज हो गई है. टिकट वितरण के पहले नेताओं का वोटरों के दरवाजों पर दस्‍तक देना शुरू हो गया है . मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे भी
अपने निर्वाचन क्षेत्र झालावाड़ में चुनावी रंग में दिखाई दे रहीं हैं . वह घर-घर जाकर चाय की चुस्कियां ले रहीं हैं . जीत के लिए मंदिर में भी मत्था टेकने से नहीं
चूक रही हैं.

झालावाड़ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का निर्वाचन क्षेत्र है. पिछले 30 वर्षों से राजे यहीं से चुनाव लड़ रहीं हैं. 2003 और 2013 में इसी क्षेत्र से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनीं थीं. इस बार वसुंधरा राजे झालरापाटन से चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी हैं .वसुंधरा राजे वैसे तो जनता के बीच कम ही दिखाई देती हैं, लेकिन इस बार होने वाले चुनाव में जैसी सक्रियता वसुंधरा राजे की देखने को मिल रही है वैसी पहले बहुत कम देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें ः राजीव शुक्‍ला बोले, राजस्‍थान के विधानसभा चुनाव में 160 सीटें जीतेगी कांग्रेस

पिछले 15 दिनों में 2 बार इलाके का दौरा करने पहुंचीं वसुंधरा राजे घर-घर तक पहुंचने की कोशिश में हैं. रायपुर के दौरे में वसुंधरा राजे सरकारी योजना की लाभार्थी के घर अचानक चाय पीने पहुंच गई. इतना ही नहीं इसी दौरान राजे बच्चों से भी खूब बातें कीं.

Source : News Nation Bureau

Assembly election 2018 Rajsthan Election vashundhra raje tea politics of vashundhra raje
Advertisment
Advertisment
Advertisment